हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज से मौसम होगा सुहाना, खिली धूप से हुई सुबह की शुरुआत, धुंध और शीतलहर का प्रकोप जारी - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा में आज से मौसम सुहाना हो गया है. आज सुबह की शुरुआत खिली धूप से हुई. हालांकि कई जगहों पर धुंध देखने को मिला.

HARYANA WEATHER UPDATE
हरियाणा वेदर अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 7:51 AM IST

भिवानी/जींद/चंडीगढ़:हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. लगातार दो दिन की बारिश ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. वहीं, आज यानी कि बुधवार को मौसम करवट ले सकती है. आज धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. हालांकि कई जिलों में घना धुंध और शीतलहर चलने से ठंड में बढ़त होगी.

आज से मौसम होगा साफ: हरियाणा में लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने कहा, "पांच फरवरी से मौसम साफ रहने और दिन में धूप निकलने की स्थिति सुचारू रहेगी. फिलहाल तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब है. धुंध की वजह से दिन का तापमान कम हुआ है, जो कि फसलों के लिए लाभदायक है. ये तापमान गेहूं की पैदावार पर खास प्रभाव डालता है, क्योंकि गेहूं की फसल के लिए तापमान को बढ़ना नुकसानदायक है."

हरियाणा में अधिकतम तापमान (ETV Bharat)

सिरसा रहा सबसे ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान सिरसा में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी कि मंगलवार को सिरसा सबसे अधिक ठंड वाला जिला रहा.

मौसम फसलों के अनुकूल: ठंड तथा धुंध का बने रहना फसलों के लिए फायदेमंद है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में इजाफा हो रहा था, जिसके चलते फसलों में विपरित प्रभाव का खतरा बना हुआ था. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. जिसके चलते आकाश में बादलवाई दिखाई देगी. रात को तापमान मे गिरावट आएगी जबकि दिन के तापमान मे हल्का इजाफा हो सकता है. मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है.आकाश में बादलवाई बनी हुई है. मौसम फसलों के अनुकूल बना हुआ है. किसान फसलों पर नजर बनाए रखें.

आबोहवा हुई पहले से साफ:बात अगर हरियाणा के आबोहवा की करें तो प्रदेश का एक्यूआई पहले से सुधरा है. हालांकि कुछ शहरों में 200 पार एक्यूआई है. बुधवार सुबह के एक्यूआई पर अगर हम गौर करें तो चरखी दादरी में 200, चंडीगढ़ में 208, गुरुग्राम में 254 और फरीदाबाद में 173 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, बढ़ते घटते तापमान के कारण लोग बीमार भी अधिक पड़ रहे हैं. यही कारण है कि चिकित्सक लोगों को खास सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, ताकि बदलते मौसम के असर से लोग बीमार न पड़ें.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में आज और कल होगी झमाझम बारिश, 14 जिलों में अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details