चंडीगढ़:हरियाणा के कई इलाकों में अभी तेज धूप खिली है. जिससे पारा बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 25 सितंबर के बाद फिर मानसून एक्टिव हो जाएगा. हालांकि पिछले तीन दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं होने के चलते लगातार पारा बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की है.
चंडीगढ़ में बढ़ा तापमान: सूबे का सबसे गर्म इलाका चरखी दादरी रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. दो दिन तक मौसम शुष्क रहने की वजह से अभी पारा 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. रोजाना तेज धूप से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है.
दो दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून: मानसून 25 सितंबर के बाद सक्रिय हो जाएगा, लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, सिरसा और फतेहाबाद में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. हालांकि तापमान की बढ़ोतरी के आसार भी हैं.