चंडीगढ़/हिसार:हरियाणा में आज यानी सोमवार से अगले 2-3 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में बादल छाए रहेंगे. साथ ही आसमानी बिजली गरजने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इन क्षेत्रों में 30-40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
हिसार में हुई बारिश: आपको बता दें कि कई जगहों पर बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हिसार की बात करें तो सुबह पांच बजे से लगातार हल्की बारिश हो रही है. बदरा छाए हैं और मौसम सुहाना बना हुआ है. हिसार के आस-पास के इलाकों में बारिश होने से यहां का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है. बारिश से गलियों और सड़कों पर हल्का जलभराव भी देखने को मिला है. वाहन चालकों ने बताया कि दो दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि आज तड़के हुए बारिश से उमस भरी गर्मी पर विराम लगा है.