चंडीगढ़:हरियाणा में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते मौसम विभाग ने 3 दिन की ठंडी हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण शीतलहर हवाओं का रुख तेज हो गया है. मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है. हवाओं की तेज गति के कारण प्रदूषण का स्तर सुधर रहा है और पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण स्तर सुधर रहा है. सभी जिलों का एक्यूआई स्तर 300 से नीचे ही रिकॉर्ड किया गया है.
हरियाणा के तापमान में गिरावट: बीते 24 घंटे की बात की जाए तो, तापमान में 0.8 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि रात के समय 0.8 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सोनीपत की रात सबसे ठंडी रही और तापमान 7 डिग्री के करीब रहा. वहीं, रोहतक का दिन सबसे ठंडा दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. पहाड़ों की ओर से चलने वाली सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हरियाणा की हवा हुई साफ: एक्यूआई लेवल की बात की जाए तो, हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से सुधार है. गुरुग्राम का एक्यूआई 201 रिकॉर्ड किया गया. जबकि भिवानी और यमुनानगर का 164 एक्यूआई रहा. वहीं, हिसार का 163 और बहादुरगढ़ का 177 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं पंचकूला में सबसे साफ हवा दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी मौसम खुशक बना रहेगा. पहाड़ों से तेज हवाओं के रुख के कारण कई जिलों में बादल छाए रहने के आसार है. जिसके चलते दिन और रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, 3 दिन तक सर्द हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है.