चंडीगढ़:हरियाणा में आज, शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. चंडीगढ़ में धूप खिली रहेगी. पहाड़ी राज्य में भी बारिश के कोई आसार नहीं है. कुल मिलाकर आज का मौसम साफ रहने वाला है. 31 अगस्त से 2 सितंबर तक पंजाब में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि हरियाणा और चंडीगढ़ में 2 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा का तापमान 35 डिग्री के पार रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 26.41 डिग्री तक रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं, चंडीगढ़ में पारा 30 के पार रहेगा.
बारिश से तबाही: वहीं, अगर हरियाणा में बारिश की बात करें तो बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद जगह-जगह तबाही का मंजर भी देखने को मिला है. पानीपत, जींद, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. इससे जगह-जगह जलभराव हो गया है. सड़कों पर भी पानी ही पानी भर गया. गुरुवार को हुई तेज बारिश से फरीदाबाद के चांदपुरा गांव में एक मंजिला मकान गिर गया. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यहां रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. वहीं, हिसार में पानी की टंकी पर बिजली गिर गई, इससे छत पर दरारें आ गईं.