चंडीगढ़: हरियाणा में बीते दिन हुई बारिश ने प्रदेश में ठंड और भी बढ़ा दी है.इसके साथ ही आज 4 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पलवल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम शामिल है. इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. गुरुवार सुबह बादल छाए रहे. इसके अलावा धुंध का भी असर दिखा. हालांकि कुछ देर बार मौसम साफ हो गया.आज फिर से बारिश होने के बाद कल से शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में प्रदेशवासियों को और भी अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा.
पश्चिमी विक्षोभ हुआ कमजोर:मौसम वैज्ञानिक की मानें तो 22 जनवरी को मौसम ने करवट ली. पूरे दिन धूप छाए रहने के बाद रात में बादल छा गए. इसके बाद कई जगहों पर बारिश हुई. हालांकि आज पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर हो जाने पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही बादल छाए रहने की संभावना है. इससे दिन का तापमान कम हो सकता है. वहीं, 24 जनवरी से प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय होगी. इससे ठंड और भी बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर, घना कोहरा और कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.
हिसार रहा सबसे ठंडा:आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक बुधवार को सबसे अधिक ठंड हिसार में पड़ी. यहां का तापमान सबसे कम 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में 8.8, जींद में 8.1 और करनाल में 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.