चंडीगढ़: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. इस कड़ी में सुबह 9 बजे तक पहला रूझान आ गया, जिसके तहत हरियाणा में आए रुझानों में कांग्रेस बहुत आगे चल रही है, वहीं बीजेपी पिछड़ गई है. रुझान उसी तरह आते दिख रहे हैं, जैसे एग्जिट पोल में बताए गए थे. ऐसे में जीत का भरोसा लिए नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरियाणा के साथ जम्मू कश्मीर में भी हमारी सरकार बनेगी. इस बड़ी जीत के पीछे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा का प्रभाव है. राहुल गांधी किसानों, मजदूरों और गरीबों की वकालत करते हैं. यह झूठ की हार और सच की जीत है.
इस बीच चुनाव की पल पल की अपडेट यहां जानिए-
- पानीपत शहर से से बीजेपी के प्रमोद विज आगे
- पानीपत ग्रामीण से बीजेपी के महिपाल ढांडा आगे
- समालखा विधानसभा से बीजेपी के मनमोहन भड़ाना आगे
- इसराना विधानसभा से बीजेपी के कृष्णलाल पंवार आगे
- कालका विधानसभा सीट राउंड-6: भाजपा की शक्ति रानी शर्मा आगे
- पृथला विधानसभा क्षेत्र का पांचवा राउंड पूरा, कांग्रेस आगे.
- फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल चौथे राउंड में 8126 वोट से आगे.
- नांगल चौधरी में चार राउंड की गिनती पूरी, भाजपा उम्मीदवार अभय सिंह यादव 5 हजार वोटों से आगे.
- नीलोखेड़ी विधानसभा सीट, बीजेपी के भगवान दास कबीरपंथी आगे.
- बल्लभगढ़ विधानसभा : भाजपा के बीजेपी मूल चंद शर्मा बहुत आगे. निर्दलीय शारदा राठौर दूसरे नंबर पर.
- पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर सिंह तेवतिया 4534 वोटो से आगे
- चौथे राउंड में कोसली से भाजपा प्रत्याशी अनिल यादव आगे.
- रेवाड़ी सीट पर चौथे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव 2424 वोट से आगे.
- बहादुरगढ़ से तीसरे राउंड के बाद निर्दलीय राजेश जून 7926 वोटों से आगे.
- करनाल विधानसभा सीट पर चौथे राउंड के बाद बीजेपी के जगमोहन आनंद आगे.
- बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा तीसरे राउंड में सबसे आगे.
- बहादुरगढ से निर्दलीय राजेश जून तीन राऊंड के बाद 8 हजार वोटों से आगे. कांग्रेस दूसरे व भाजपा तीसरे स्थान पर.
- बेरी से कांग्रेस के रघुबीर कादियान पांच राऊंड के बाद 2100 से आगे, दूसरे पर निर्दलीय अमित.
- बादली से चार राउंड के बाद कांग्रेस के कुलदीप वत्स करीब 4400 वोट से आगे, भाजपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ दूसरे पर.
- झज्जर से पांच राउंड के बाद कांग्रेस की गीता भुक्कल 6 हजार से आगे.
- पलवल से चौथा राउंड: कांग्रेस को अब तक 2884 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 6501 वोट मिले हैं. यहां से भाजपा बहुत आगे चल रही है.
- बावल विधानसभा सीट: पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण कुमार 9783 वोटों से आगे चल रहे हैं. कृष्ण कुमार को कुल अब तक 26381 वोट मिले मिले हैं, जबिक कांग्रेस के डॉक्टर एमएल रंगा पीछे चल रहे हैं.
- रेवाड़ी: तीसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव 1764 वोट से आगे.
- इंद्री विधानसभा : राउंड 4 के बाद कांग्रेस के राकेश कंबोज आगे, बीजेपी के बीजेपी रामकुमार कश्यप पीछे चल रहे हैं.