करनाल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश में 7200 नई भर्तियां करेगा. करनाल पहुंचे एचएसएससी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आयोग जल्दी ही 7200 नई भर्तियां करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर भी तैयारी की जा रही है. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है. कानूनी सलाह की भी जरुरत पड़ सकती है. हालांकि, आयोग पारदर्शी परीक्षाएं करवाएगा.
6 जिलों में कराई गई परीक्षाएं: इस बात की जानकारी भूपेंद्र सिंह ने करनाल में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप 56-57 की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में परीक्षाएं 6 जिलों में सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई है. इन परीक्षाओं में करीब 16 हजार पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित सभी परीक्षाओं में कुल 45 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. आयोग ने एग्जाम सेंटर पर अच्छी व्यवस्था की है.
कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा: वहीं, भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंचकूला से CCTV की निगरानी की गई. ऐसी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की थी. अब तक आयोग ने 12 हजार नियुक्तियां पूरी कर ली है और 45 हजार से अधिक भर्तियां पाइपलाइन में हैं, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, करनाल जिले में ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 15 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया.