खेल के मामले में हरियाणा भारत के अन्य राज्यों के मुकाबल काफी आगे है. ओलंपिक हो या एशियन गेम्स या नेशनल गेम्स. सबों में हरियाणा पद तालिका में अपने स्थान के लिए जाना जाता है. ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स हो या खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का अपना जलवा रहता है. इस साल संपन्न खेलों में हरियाणा का जलवा रहा है.
साल 2024 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कौन-कौन से खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, जिसके बल पर हरियाणा और भारत का नाम वैश्विक पटल पर चमका है. हरियाणा शुरुआती समय से ही खेलों में काफी आगे रहा है. खेल के क्षेत्र में बात राष्ट्रीय स्तर की हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर का, हर स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल लेकर देश का नाम रोशन करने का काम किया है तो आईए जानते हैं कि इस साल हरियाणा के खिलाड़ियों की किन-किन खेलों में बड़ी उपलब्धियां रही है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में छाया रहा हरियाणा, छह में से चार मेडल हरियाणा के नामःहाल ही में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना खूब दमखम दिखाया था. भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले 117 खिलाड़यों में से सबसे ज्यादा 24 खिलाड़ी हरियाणा से ही थे. लेकिन पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 मेडल आए थे जिसमें से सबसे ज्यादा चार मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के खाते में आए थे. ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर मेडल, मनु भाकर ने शूटर के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल, सरबजोत ने मनु भाकर के साथ शूटर के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल, अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं हॉकी में भी भारतीय टीम ने मेडल जीता था. जीत में हरियाणा के खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण योगदान था. ब्रॉन्ज जीतने वाले हॉकी टीम में हरियाणा के 3 खिलाड़ी संजय, अभिषेक और सुमित थे.
- नीरज चोपड़ा-(रजत) - भाला फेंक
- मनु भाकर (2 कांस्य)- निशानेबाजी
- सरबजोत सिंह (कांस्य)- निशानेबाजी
- अमन सहरावत (कांस्य)- कुश्ती
- हॉकी (कांस्य)
एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में जीते 2 मेडलः10वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स 2024 में सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ी जसपाल ने एक से 8 दिसंबर तक मलेशिया के कोलालांपुर में आयोजित 10वीं एशिया पैसीफिक डीफ गेम में शॉटपुट गेम में देश के लिए सिल्वर जीता था. साथ ही डिस्कस थ्रो में इसी खिलाड़ी ने ब्रांज मेडल देश के नाम किया. भिवानी के दूसरे खिलाड़ी अमित ने कुश्ती में ब्रांज मेडल दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया था. भिवानी के ही तीसरे खिलाड़ी रूपेश ने जैवलिन में दुनिया में सातवें स्थान पर रहे.
अंशुल कंबोज ने रणजी में रचा था इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज:
करनाल के इंद्री कस्बा निवासी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने क्रिकेट की दुनिया में भी एक नया मुकाम हासिल किया था शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने के बाद क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा था जो रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन थे. 23 वर्षीय गेंदबाज ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर दस विकेट लिए. हाल ही में अंशुल कंबोज को आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में निलामी हुई है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा की बेटी ने जीता कांस्य पदकःदक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा के अंबाला जिले की सिमरप्रीत कौर ने कराटे में कांस्य पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित हुई थी, जिसमें 19 देशों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सिमरप्रीत ने 50 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया था. हरियाणा और भारत की खेलो में एक बड़ी उपलब्धि है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा तीसरे स्थान पर रहाःखेलो इंडिया यूथ गेम्स 19 से 31 जनवरी 2024 को तमिलनाडु में संपन्न हुआ. प्रतियोगित में हरियाणा के 491 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सभी 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 103 पदकों के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा. इसमें 35 गोल्ड, 22 सिल्वर और 46 बॉन्ज मेडल शामिल है. 158 मेडल के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा. वहीं मेजबान तमिलनाडु 38 गोल्ड मेडल की मदद से कुल 98 मेडल लाकर दूसरे स्थान पर रहा.