हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए पूरा शेड्यूल - HARYANA BOARD EXAM DATESHEET

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है.

Haryana School Education Board released the datesheet of 10th 12th and DElEd examinations
हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड परीक्षा की डेटशीट जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 17 hours ago

Updated : 17 hours ago

भिवानी : हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी ख़बर है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है.

हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित :भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (रि-अपीयर) की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है. ये परीक्षाएं 27 फरवरी से संचालित होंगी और 21 मार्च तक चलेंगी. परीक्षाओं की डेटशीट को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है.

हरियाणा की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी (Etv Bharat)

बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जानिए : इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपसचिव ओमप्रकाश निंबिवाल ने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक संचालित होगी, जबकि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक संचालित करवाई जाएंगी. इसके अलावा डीएलएड की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि पांच लाख के लगभग परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे. इसके लिए 1500 के लगभग परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर दिए गए हैं.

10वीं बोर्ड की डेटशीट देखिए :

हरियाणा में 10वीं बोर्ड की डेटशीट (Etv Bharat)
हरियाणा में 10वीं बोर्ड की डेटशीट (Etv Bharat)

12वीं बोर्ड की डेटशीट देखिए :

हरियाणा में 12वीं बोर्ड की डेटशीट (Etv Bharat)
हरियाणा में 12वीं बोर्ड की डेटशीट (Etv Bharat)
हरियाणा में 12वीं बोर्ड की डेटशीट (Etv Bharat)

डीएलएड की डेटशीट देखिए :

हरियाणा में डीएलएड परीक्षा की डेटशीट (Etv Bharat)
हरियाणा में डीएलएड परीक्षा की डेटशीट (Etv Bharat)

तनाव मुक्त परीक्षा दें :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओमप्रकाश निंबिवाल ने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. बोर्ड सचिव ने सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेहनत और लगन से तैयारी करते हुए तनाव मुक्त परीक्षा दें. उन्होंने विद्यार्थियों और उनके परिजनों को परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :पौष पुत्रदा एकादशी पर भद्रा और राहु का पड़ा साया, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, कहीं गलती ना कर बैठें

ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें :पौष पूर्णिमा पर 144 साल बाद बना अद्भुत संयोग, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, दूर हो जाएंगे सारे दुख

Last Updated : 17 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details