भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं चल रही हैं. परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली या नकल न हो इसको लेकर शिक्षा बोर्ड की ओर से कई स्तर पर टीमें बनाई गई हैं. वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बुधवार, 28 फरवरी को संचालित शिक्षा बोर्ड की 12वीं और डीएलएड की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान 12वीं की परीक्षा में नकल के कुल 5 मामले दर्ज किए गए है.
12वीं की परीक्षा में नकल 5 मामले दर्ज: शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनके स्वयं के फ्लाइंग टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजरानी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग और बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुहारी जाटू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढ़ाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना-2 के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षाएं नकल रहित और शांतिपूर्वक संचालित हो रही थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए प्रश्र पत्र व उप-मंडल प्रश्र पत्र फ्लाइंग टीम ने नकल के 5 मामले दर्ज किए गए. इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को संचालित 12वीं की परीक्षा में 37 हजार 19 एवं डीएलएड की परीक्षा में 435 छात्र-अध्यापक शामिल हुए.