हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की जिद पर अड़े किसान - POLICE SHOWERED FLOWERS ON FARMERS

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने फूलों की बारिश कर दी है.

Haryana Police showered flowers on farmers trying to march to Delhi on Shambhu Border Kisan Andolan Punjab Farmers Protest
हरियाणा पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2024, 3:41 PM IST

अंबाला :दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर रोकने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इस बीच हरियाणा पुलिस के जवानों ने किसानों पर फूलों की बारिश भी कर दी है.

दिल्ली कूच पर अड़े किसान : किसान हर हाल में दिल्ली कूच करने के लिए अड़े हुए हैं. शंभू बॉर्डर पर टकराव के हालात बने हुए हैं. जब किसानों ने आगे बढ़ने की पुरजोर कोशिश की तो हरियाणा पुलिस ने पहले किसानों को चेतावनी देते हुए आगे ना बढ़ने के लिए कहा लेकिन जब किसान नहीं माने तो हरियाणा पुलिस ने किसानों पर पहले आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया और उन्हें तितर-बितर करते हुए रोक दिया. इसके बाद किसान पीछे हट गए.

किसानों पर बरसाए गए फूल :वहीं किसान जब दोबारा आगे आए तो इस बार शंभू बॉर्डर पर अलग ही तस्वीर देखने को मिली. हरियाणा पुलिस के जवानों ने इस बार आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करने के बजाय किसानों पर फूलों की बारिश कर दी. हरियाणा पुलिस के जवान ने बैरिकेडिंग वाली जगह पर ऊंचाई पर चढ़कर नीचे खड़े किसानों पर फूल बरसाने शुरू कर दिए. हरियाणा पुलिस की इस नायाब पहल ने वहां प्रदर्शन कर किसानों को भी हैरान कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details