हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 इंस्पेक्टर समेत 888 कांस्टेबल ट्रांसफर - Haryana police personnel transfer - HARYANA POLICE PERSONNEL TRANSFER

Haryana Police Personnel Transfer: हरियाणा में बडे स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जहां हरियाणा पुलिस विभाग ने 13 पुलिसकर्मियों समेत 888 सिपाहियों को भी ट्रांसफर कर दिया है. सभी पुलिसकर्मियों को एक जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट किया गया है.

Haryana police personnel transfer
Haryana police personnel transfer (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 6:21 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर की गई. ट्रांसफर हुए पुलिस कर्मचारियों में कुल 13 इंस्पेक्टर समेत 888 सिपाही भी शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों को एक जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट किया गया है. वहीं, विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों की इच्छा अनुसार ही उनका तबादला किया गया है. जारी आदेश में सपष्ट किया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर उनके अनुरोध पर किए गए हैं. ऐसे में ज्वाइनिंग के समय वह टीए/डीए का दावा करने के हकदार नहीं होंगे.

नए भर्ती सिपाहियों के जिला अलॉट पर रिलीविंग: विभाग ने निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों में से किसी की कोई विभागीय जांच लंबित न रहे. साथ ही स्थानांतरण के समय वह अपने गृह जिला में पहुंचे. आदेशों में साफ कहा गया है कि स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों को उनके वर्तमान स्थान से नए पोस्टिंग स्थान के लिए तब कार्यमुक्त किया जा सकता है, जब नए भर्ती पुरुष कांस्टेबल जिला आवंटित होने पर रिपोर्ट करेंगे.

कई आईएएस और डीसी के भी होंगे तबादले: पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में ट्रांसफर के बाद अब कई आईएएस और कई जिलों के डीसी व एडीसी भी बदले जाएंगे. जल्द ही इनकी ट्रांसफर सूची भी जारी की जाएगी. हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आदर्श संहिता लागू हो जाएगी. नतीजतन हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:मॉब लिंचिंग और गैंगरेप से जुड़े तीन नए कानून को लेकर हरियाणा पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण कार्यक्रम, 1 जुलाई से होंगे लागू - Three New Criminal Laws Training

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका, HSSC ने कॉन्स्टेबल भर्ती की आवेदन तारीख बढ़ाई, जानिए घर बैठे कैसे कर सकते हैं अप्लाई - Government job in Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details