चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर की गई. ट्रांसफर हुए पुलिस कर्मचारियों में कुल 13 इंस्पेक्टर समेत 888 सिपाही भी शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों को एक जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट किया गया है. वहीं, विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों की इच्छा अनुसार ही उनका तबादला किया गया है. जारी आदेश में सपष्ट किया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर उनके अनुरोध पर किए गए हैं. ऐसे में ज्वाइनिंग के समय वह टीए/डीए का दावा करने के हकदार नहीं होंगे.
नए भर्ती सिपाहियों के जिला अलॉट पर रिलीविंग: विभाग ने निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों में से किसी की कोई विभागीय जांच लंबित न रहे. साथ ही स्थानांतरण के समय वह अपने गृह जिला में पहुंचे. आदेशों में साफ कहा गया है कि स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों को उनके वर्तमान स्थान से नए पोस्टिंग स्थान के लिए तब कार्यमुक्त किया जा सकता है, जब नए भर्ती पुरुष कांस्टेबल जिला आवंटित होने पर रिपोर्ट करेंगे.