जींद:हरियाणा की आबोहवा इन दिनों खराब होती जा रही है. जहरीली हवा में लोगों का दम घुट रहा है. इस बीच प्रदेश के कई जिलों का एक्यूआई बेहद ही खराब स्थिति में है. कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार की ओर से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. इस बीच कई निजी स्कूल के बच्चे स्कूल जाते नजर आए, जिस पर शिक्षा विभाग जल्द कार्रवाई करेगा.
गुरुग्राम की हवा हुई जहरीली: वहीं, बुधवार सुबह कई जिलों में वायु प्रदूषण स्तर डराने वाला रहा. बात अगर जींद जिले की करें तो यहां एक्यूआई 355 थी. गुरुग्राम में स्थिति और भी डराने वाली है. यहां का एक्यूआई सुबह 419 दर्ज किया गया. वहीं, हिसार में 324 एक्यूआई दर्ज किया गया. भिवानी में 246, फरीदाबाद में 307 एक्यूआई दर्ज किया गया. पानीपत में 270, नारनौल में 332 एक्यूआई दर्ज किया गया. कुरुक्षेत्र में 205, रोहतक में 250 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसके अलावा सिरसा में भी स्थिति बेहद खराब रही यहां एक्यूआई 317 दर्ज किया गया. इसी तरह तकरीबन हर जिले की स्थिति यही रही. हालांकि पंचकूला में 172 एक्यूआई होने से यहां के लोगों को राहत है.
छुट्टी के बावजूद कई बच्चे स्कूल जाते दिखे:जिले में खराब मौसम और प्रदूषण को देखते हुए 12वीं तक कक्षा की छुट्टियों के आदेश डीसी द्वारा जारी किए गए थे. इसके बावजूद कई निजी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे स्कूलों में जाते दिखाई दिए. इसे लेकर खंड शिक्षा अधिकारी जुलाना प्रदीप दहिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों के पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी. अगर कोई स्कूल संचालक स्कूल खोले मिलता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. अब जिन स्कूलों के बच्चे छुट्टी के बावजूद स्कूल जाते दिखे हैं, उन स्कूलों पर कार्रवाई होगी.