हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पटवारियों ने 25 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल, कार्यालय के चक्कर काट रहे लोग - हरियाणा कानूनगो हड़ताल

Haryana Patwari Strike: हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल के चलते लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रही है. 20 दिन से चल रही हड़ताल को पटवारियों ने 25 जनवरी तक बढ़ा दी है.

Haryana Patwari Strike
Haryana Patwari Strike

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 6:58 PM IST

हरियाणा में पटवारियों ने 25 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल

चरखी दादरी: हरियाणा में तहसील ऑफिस का चक्कर काट रहे लोगों की परेशानी अभी कम नहीं होने वाली है. वेतन विसंगतियों समेत कई मांगों को लेकर पिछली 3 जनवरी से हड़ताल पर बैठे पटवारी और कानूनगो ने अपनी हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ा दी है. जमीन रजिस्ट्री समेत सभी जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए लोग पटवारियों के धरनों और कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

दरअसल पटवारियों की हड़ताल को 20 दिन हो गया है. पटवारी वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. जमीन रजिस्ट्री और ट्रांसफर समेत पटवारी और कानूनगो के अंतर्गत 75 कार्य आते हैं. हड़ताल के चलते लोग अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को लघु सचिवालय पर चल रहे पटवारियों के धरने पर लोगों ने पटवारियों और सरकार दोनों पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.

पटवारियों ने 25 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है.

धरने पर बैठे एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव श्योराण और जोगेंद्र कलकल ने कहा कि पटवारियों ने 25 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है. वे बढ़े हुए वेतनमान को साल 2016 से लागू करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. 20 दिन की हड़ताल के बाद भी सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पटवारियों ने एक बार फिर चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो हड़ताल को और आगे बढ़ा दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 23, 2024, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details