हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रिमांड पर कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग, नेटवर्क का पता लगाएगी पुलिस, कई संगीन मामलों का अपराधी है गैंगस्टर - GANGSTER JOGINDER GYONG ON REMAND

कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को पुलिस रिमांड पर है. पुलिस गैंगस्टर के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

gangster Joginder Gyong
gangster Joginder Gyong (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 9:25 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 10:29 AM IST

कैथल:हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग अब कानून के शिकंजे में है. कैथल जिले में फिलीपींस से डिपार्ट किए गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को देर रात कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि एसटीएफ की टीम जोगिंद्र को गुरुग्राम ले जाएगी. जहां उसने फर्जी पासपोर्ट बनाया था. इसके बाद पुलिस टीम उसे नेपाल बॉर्डर पर लेकर भी पहुंचेगी. जहां उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, जिन्होंने जोगिंद्र को नेपाली नागरिकता दिलवाने में मदद की थी.

गैंगस्टर जोगिंद्र पर कई संगीन मामले दर्ज: डीएसपी क्राइम सुशील के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किए जोगिंद्र पर हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, अपहरण, जबरन वसूली और डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं. वह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई मामलों में वांछित था. फिलीपींस में वह फर्जी पहचान से रह रहा था.

कुख्यात गैंगस्टर की क्राइम फाइल: कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. जोगिंद्र कैथल के गांव ग्योंग का रहने वाला है. 16 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है. वहीं, गैंगस्टर पर 5 हत्या के मामले भी दर्ज हैं. कैथल में भी कई आपराधिक मामलों में गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग शामिल है. 2017 में पैरोल के दौरान उसने पानीपत में एक मुखबिर की 14 गोलियां मारकर हत्या की थी. फिर विदेश भाग गया था. मुखबिर ने जोगिंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र ग्योंग का एनकाउंटर किया था. उसके खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

NOTORIOUS GANGSTER JOGINDER GYONG (Etv Bharat)

गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग के नेटवर्क का पता लगाएगी पुलिस: इस दौरान, फर्जी पासपोर्ट बनाने व अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग से पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने उसके सहयोगियों और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी है. पुलिस अब जोगिंद्र से उसके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ने कहा कि किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. विदेश में बैठकर क्राइम कर रहे अपराधियों के लिए भी पुलिस ने चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा का गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग गिरफ्तार, फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट, रणदीप सुरजेवाला को दी थी धमकी - GANGSTER JOGINER GYONG ARRESTED

ये भी पढ़ें:रंगदारी केस में कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को बरी किया, कारोबारी से मांगे थे 50 लाख रुपये, नहीं मिले सबूत

Last Updated : Feb 4, 2025, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details