करनाल:हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में करनाल में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाजपा ज्वाइन कर लिया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई. कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज वाधवा ने कहा कि "कल इन्हीं लोगों ने मेरा नामांकन पत्र दाखिल करवाया. आज पार्टी छोड़ी है. 2-4 लोगों के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. हम चुनाव मजबूती से लड़ेंगे."
मजबूती से लड़ेंगे चुनाव: वहीं, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा ने कहा, "हमारी पार्टी के कुछ नेतागन पार्टी छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि पार्टी सिर्फ दो-चार लोगों की नहीं थी. किसी व्यक्ति के पार्टी के साथ-साथ निजी रिश्ते भी होते हैं. उन सब को देखते हुए मैं कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया. कल नामांकन पत्र दाखिल करवाने में वह सब लोग मेरे साथ थे. उन्होंने मेरी पीठ पर हाथ रखा और आज वह पार्टी छोड़कर चले गए हैं. इन सबसे थोड़ी तकलीफ तो होगी. हालांकि चुनाव तो हम बड़ी मजबूती से लड़ेंगे. अब यह चुनाव तो जनता के हाथ में है मेरा चुनाव तो जनता लड़ेगी."