फरीदाबाद: हरियाणा व्यक्ति का सपना होता है कि वो तीर्थ यात्रा पर जाकर अपने आराध्य देवों के दर्शन करे. लेकिन गरीब परिवार के लोगों का ये सपना अक्सर आर्थिक तंगी के कारण पूरा नहीं होता. इसीलिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराई जाती है. नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराने की ये जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होती है. फरीदाबाद से पहली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की बस शनिवार को रवानी होगी.
फरीदाबाद से तीर्थ यात्रा बस सेवा- हरियाणा सरकार की तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत जनता को तीर्थ यात्राएं फ्री में कार्रवाई जाएंगी. फरीदाबाद की बात करें तो 9 मार्च को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से इस योजना के तहत पहली बस भगवान राम के धाम अयोध्या के लिए रवाना होगी. फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 9 मार्च को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या में राम लला दर्शन के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से सुबह 11 बजे हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की वोल्वो एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
तीर्थ यात्रा दर्शन योजना का लाभार्थी कौन- आपको बता दे समय-समय पर यह योजना चलाई जाएगी जिसके तहत जो भी सीनियर सिटीजन यात्री जिनकी सालाना आय 180000 से कम है वह इसका लाभ उठा सकते हैं। इसको लेकर डीसी ऑफिस या संबंधित ऑफिस में जाकर अपना डॉक्यूमेंट जैसे आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र जमा करवा सकते हैं ताकि इस योजना का लाभ आप भी उठा सके और तीर्थ धाम की यात्रा कर सके.
तीर्थ यात्रा का खर्च कौन उठाता है- तीर्थ यात्रा के लिए 70 प्रतिशत खर्च सरकारी वहन करती है, जिसमें प्रमुख रूप से आने और जाने का खर्च शामिल है. इसके अलावा 30 प्रतिशत खर्च यात्री को खुद करना होता है. जैसे- यात्रा के दौरान ठहराव पर खाने-पीने का खर्च और अगर रात्रि ठहराव करना है तो उसका खर्च भी खुद ही उठाना पड़ता है. बस में यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई जाती है. जैसे- खाना, पानी आदि.