हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: अंबाला को जल्द मिलेगा एयरपोर्ट का तोहफा, 25 अक्टूबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, रघुबीर कादियान बने प्रोटेम स्पीकर - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Oct 20, 2024, 10:58 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

5:29 PM, 21 Oct 2024 (IST)

कुमारी शैलजा ने नवनियुक्त मंत्रियों को दी बधाई

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने मंत्रियों को विभाग मिलने पर बधाई देते हुए कहा है कि हमें उम्मीद है कि सरकार में जो भी कमियां और खामियां थीं, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. लोग चाहते हैं कि काम हो और देश आगे बढ़े. इसलिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

4:34 PM, 21 Oct 2024 (IST)

अंबाला में बनेगा एयरपोर्ट

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार अम्बाला के नागरिकों को जल्द ही एयरपोर्ट का तोहफा मिलने वाला है. अनिल विज आज अंबाला कैंट में दो करोड़ रूपए की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के नागरिकों को लगातार 5 सालों में छोटे-बड़े प्रोजेक्टस के तोहफे मिलते रहेंगे.

4:30 PM, 21 Oct 2024 (IST)

एक्शन में अनिल विज

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का परिवहन विभाग संभालते ही बड़ा एक्शन देखने को मिला है. विज ने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर औचक निरिक्षण किया और दुकानदारों क दुकान से आगे समान रखने पर लताड़ लगाटी. बस स्टैंड पर अव्यवस्था पाए जाने पर अड्डा इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया.

3:28 PM, 21 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी ने बिप्लब देब से की मुलाकात

दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिप्लब देब से की मुलाकात. गुरुग्राम जाते समय बिप्लब देब के आवास पर रुके मुख्यमंत्री और हरियाणा की सियासत को लेकर चर्चा की

नायब सिंह सैनी ने की मुलाकात (Etv Bharat)

1:09 PM, 21 Oct 2024 (IST)

25 अक्टूबर को होगा विधानसभा का सत्र

हरियाणा विधानसभा का सत्र 25 अक्टूबर को होगा. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने सूचना जारी कर दी है. रघुवीर सिंह कादियान को सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. रघुवीर सिंह कादियान विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे. इसके बाद विधानसभा सपीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन होगा. फिलहाल एक ही दिन का सत्र होने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि सरकार दीपावली के बाद तीन से चार दिन का शीतकालीन सत्र बुला सकती है. इस दौरान कई अहम बिल भी पेश हो सकते हैं. जिसमें सेवानिवृति तक नौकरी की गारंटी विधेयक भी पेश हो सकता है.

25 अक्टूबर को होगा विधानसभा का सत्र (Etv Bharat)

12:21 PM, 21 Oct 2024 (IST)

रघुबीर कादियान होंगे प्रोटेम स्पीकर

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रघुबीर कादियान प्रोटेम स्पीकर के तौर पर विधायकों को शपथ दिलाएंगें.

12:14 PM, 21 Oct 2024 (IST)

जेपी नड्डा से मिले नायब सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की.

12:07 PM, 21 Oct 2024 (IST)

सीएम का दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज दिल्ली दौरे पर है. दिल्ली में वे केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात करने का उनका प्रोग्राम है. विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर चर्चा होने की संभावना है.

12:03 PM, 21 Oct 2024 (IST)

25 अक्टूबर से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि हरियाणा विधानसभा का सत्र 25 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. सत्र दो दिनों का होगा. विधानसभा सत्र में सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का भी चयन होगा.

6:35 AM, 21 Oct 2024 (IST)

विभागों का बंटवारा

नायब सैनी मंत्रीमंडल के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास 13 डिपार्टमेंट रहेंगे. गृह विभाग, एक्साइज़ एंड टैक्सेशन, प्लानिंग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड अर्बन स्टेट, इन्फ़ॉर्मेशन पब्लिक रिलेशन, फाइनेंस डिपार्टमेंट मुख्यमंत्री के पास रहेंगे. कैबिनेट मंत्री अनिल विज को Energy, ट्रांसपोर्ट, लेबर डिपार्टमेंट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को पंचायत, Mines & Geology डिपार्टमेंट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर को इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट मिला है. कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा को स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, डिपार्टमेंट मिला है. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को अर्बन लोकल बॉडी,Revenue & डिजास्टर, सिविल एविएशन, डिपार्टमेंट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा को कोऑपरेटिव, जेल, हेरिटेज एंड टूरिज़्म डिपार्टमेंट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा को एग्रीकल्चर और Farmer welfare, एनिमल Husbandry डिपार्टमेंट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पब्लिक वर्क ( बिल्डिंग रोड) डिपार्टमेंट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) डिपार्टमेंट मिला है. कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन, डिपार्टमेंट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री आरती राव को स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान आयुष डिपार्टमेंट मिला है. राज्य मंत्री राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (स्वतंत्र प्रभार) डिपार्टमेंट दिया गया है. राज्यमंत्री गौरव गौतम को युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग का स्वतंत्र प्रभार मिला है.

11:04 PM, 20 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी कैबिनेट के मंत्रियों को जल्द मिलेंगे विभाग

सीएम नायब सिंह सैनी कैबिनेट के मंत्रियों को जल्द मिलेंगे विभाग, सूत्रों के मुताबिक कुछ देर बाद हो सकता है मंत्रियों के विभागों का आवंटन

10:56 PM, 20 Oct 2024 (IST)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी भगवंत सिंह को बेलापुर से गिरफ्तार किया है. उसने निशानेबाजों को आवास और हथियार उपलब्ध कराने में मदद की थी. वो राजस्थान से मुंबई हथियार लेकर आया था. उसे 26 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया है.

10:52 PM, 20 Oct 2024 (IST)

करनाल के खेत में जलाई गई पराली

हरियाणा: आज शाम करनाल के एक खेत में पराली जलाने की घटना देखी गई.

10:48 PM, 20 Oct 2024 (IST)

दिल्ली सरकार का उतरा नकाब - नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़: दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि "AAP की सरकार की आदत केवल झूठ बोलने और अपनी गलतियों का दोष दूसरों पर मढ़ने की है. दिल्ली को चलाने वाली AAP की ये रीत रही है कि उन्हें खुद के अलावा सबकी कमियां नजर आती है. दिल्ली सरकार ये बताए कि दिल्ली बॉर्डर से ओखला तक जो गंदे पानी के 28 नाले यमुना नदी में जाते हैं, उससे होने वाले प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार है?. दिल्ली की AAP सरकार ये बताए कि केंद्र सरकार से यमुना एक्शन प्लान के नाम पर उन्हें अब तक 6000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जिसमें से 3000 करोड़ उन्हें पिछले साल में मिले हैं, उन पैसों का दिल्ली सरकार ने क्या किया है?. 10 वर्ष पहले AAP पार्टी यमुना नदी को साफ करने के नाम पर दिल्ली में सत्ता में आई थी. केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को यमुना एक्शन प्लान के तहत जितना पैसा दिया है उसका भी वे इस्तेमाल नहीं कर पाए.ये सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर काम करने में खरी नहीं उतरी. अब इनका नकाब उतर चुका है. उनके पास कोई तथ्य नहीं है."

12:01 PM, 20 Oct 2024 (IST)

24 अक्टूबर को चंडीगढ़ में निगम आयुक्तों की बैठक

शपथ ग्रहण के बाद से ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. रविवार को संत कबीर कुटीर में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की. उन्होंने पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. चंडीगढ़ में 24 अक्टूबर को सभी नगर निगम आयुक्तों की बैठक होगी.

11:04 AM, 20 Oct 2024 (IST)

22 अक्टूबर से नगर निकायों में लगेंगे समाधान शिविर

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकास की कार्ययोजना बनाने और लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए. सीएम ने 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू करने को रहा. सुबह 9 बजे से 11 बजे सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे.

9:57 AM, 20 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के मंत्रियों में एक-दो दिन में हो सकता है विभागों का बंटवारा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरे पर हैं. यहां वो केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं. सभी मंत्रियों को विभाग बांटे जाने हैं. माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाए.

Last Updated : Oct 20, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details