रोहतक :हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने रविवार को अचानक ही रोहतक में बिजली सेवा केंद्र में रेड की. इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन कर शिकायत की जानकारी हासिल की. एक शिकायतकर्ता की शिकायत 24 घंटे बाद भी हल नहीं होने पर विज ने बिजली निगम के एसई को संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. बिजली मंत्री की अचानक रेड से विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
अनिल विज ने मारी रेड :दरअसल परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज रविवार को यहां रोहतक में संकट मोचन मंदिर के वार्षिक उत्सव में पहुंचे थे. उत्सव के बाद वे सीधे पावर हाउस चौक स्थित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में स्थापित बिजली शिकायत केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने बिजली निगम के एसई मनिंदर कादियान से कहा कि जिस भी शिकायतकर्ता की शिकायत 4 घंटे से ज्यादा समय से हल नहीं हुई है, उस बारे में कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगें. अगर स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं तो फिर कार्रवाई करके उनके ऑफिस में भेजें. इस पर एसई कुछ बोलने लगे तो विज ने कहा कि वे फील्ड के आदमी हैं, उन्हें सारी बात पता है. वे बंद कमरे में एसी में बैठने वाले आदमी नहीं हैं. उन्होंने सारी जिंदगी धूप में बिताई है.
शिकायतों के बारे में पूछा :फिर अनिल विज ने पूछा कि बिजली सेवा केंद्र में फिलहाल कितने कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस पर उन्हें बताया गया कि 3 कर्मचारी यहां तैनात हैं. बिजली मंत्री ने एक कर्मचारी से पूछा कि शिकायत कैसे आती है. इस पर उस कर्मचारी ने बताया कि कई व्हट्सएप ग्रुप बना रखे हैं, उनके जरिए शिकायत आती है. इसके अलावा बिजली निगम के टोल फ्री नंबर 1912 के जरिए भी शिकायत मिलती है. इस पर उन्होंने कर्मचारी से रविवार को आई शिकायत के बारे में पूछा. कर्मचारी ने बताया कि सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर मोरखेड़ी गांव से एक शिकायत आई थी.
शिकायतकर्ता से अनिल विज ने बात की :मंत्री ने इसके बाद शिकायतकर्ता से खुद बात की. फिर उन्होंने एक दूसरे शिकायतकर्ता से भी बात की जिसने एक फरवरी को शिकायत की थी लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी उसकी शिकायत हल नहीं हुई थी. फिर उन्होंने वहां पर मौजूद एसई से फौरन शिकायतकर्ता की शिकायत को दूर करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अनिल विज ने बिजली निगम के एसई को निर्देश दिए कि बिजली के पोल कहीं भी नाले, नालियों और रास्तों के बीच नहीं होने चाहिए. यदि कहीं इस तरह से कोई पोल है तो उसको तुरंत प्रभाव से हटाकर सही जगह पर लगाया जाए. विज ने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.