हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के "गब्बर" ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो - HARYANA MINISTER ANIL VIJ DANCED

हरियाणा के "गब्बर" अनिल विज ने गणतंत्रता दिवस के मौके पर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान लोगों को "गब्बर" का अंदाज बेहद पसंद आया.

anil vij danced bhangra in ambala
गब्बर ने लगाए जमकर ठुमके (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 1:52 PM IST

अंबाला:हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज हमेशा अपने गुस्से और तेवर को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि आज 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के गब्बर का अलग ही अंदाज देखने को मिला. अनिल विज ने आज ध्वजारोहण के बाद जमकर भांगड़ा किया. साथ ही देशभक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों को उनका अंदाज बेहद भा गया. लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

नातिन के साथ किया डांस:दरअसल, हरियाणा के मंत्री अनिल विज आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किए. इस कार्यक्रम में अनिल विज ने छोटी सी बच्ची के साथ भांगड़ा किया. साथ ही देशभक्ति गीतों पर थिरकने लगे. उनको डांस करता देख मौके पर मौजूद लोग भी डांस करने लगे. लोगों को अनिल विज का ये अंदाज बेहद पसंद आया.

हरियाणा के "गब्बर" ने लगाए जमकर ठुमके (ETV Bharat)

पांच ईवी बसों को दिखाई हरी झंडी: इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पांच EV बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यानी कि अब मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर हरियाणा के अंबाला में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. दरअसल अंबाला छावनी और अंबाला शहर के मध्य चलने वाली लोकल बस सेवा में पांच इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा.

फिलहाल अंबाला में लोकल बस सेवा के तहत 15 मिनी बसों को परिवहन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिनमें अब पांच इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होगी. पूर्व के लोकल रुटों पर ही नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित और वातानुकूलित होगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में "गब्बर" ने उड़ाया गर्दा, ढोल की थाप पर जमकर थिरके अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details