अंबाला:हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज हमेशा अपने गुस्से और तेवर को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि आज 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के गब्बर का अलग ही अंदाज देखने को मिला. अनिल विज ने आज ध्वजारोहण के बाद जमकर भांगड़ा किया. साथ ही देशभक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों को उनका अंदाज बेहद भा गया. लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
नातिन के साथ किया डांस:दरअसल, हरियाणा के मंत्री अनिल विज आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किए. इस कार्यक्रम में अनिल विज ने छोटी सी बच्ची के साथ भांगड़ा किया. साथ ही देशभक्ति गीतों पर थिरकने लगे. उनको डांस करता देख मौके पर मौजूद लोग भी डांस करने लगे. लोगों को अनिल विज का ये अंदाज बेहद पसंद आया.