हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ न कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी", शायराना अंदाज़ में अनिल विज का वार - ANIL VIJ ATTACKS CONGRESS

अंबाला में मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और आप के रिश्तों पर कटाक्ष किया. उन्होंने बाबा साहेब के मुद्दे पर कांग्रेस को आईना दिखाया.

ANIL VIJ
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 7:39 PM IST

अंबालाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर चुटकी लेते हुए शायराना अंदाज में कहा कि "यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ न कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी." वहीं राहुल गांधी की ओर से RSS प्रमुख पर बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मिटाने के आरोप पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि जितना बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को कांग्रेस ने आहत किया है, उतना किसी ने नहीं किया है. धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद जोड़कर संविधान की आत्मा को ही समाप्त कर दिया.

INDIA गठबंधन में शामिल दल ऊपर से एक हैंःदिल्ली के चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी से साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन केजरीवाल ने बाहर आते ही एलान कर दिया कि आम आदमी पार्टी अलग से चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वो दिल से शामिल नहीं हुए. वो ऊपर से चाहे एक हों लेकिन इनके दिल अलग अलग बोलते हैं. इसलिए क्या फायदा अब उस बात को कहने का और क्यों ये बात सही समय पर नहीं कही. उन्होंने कहा कि आप लोगों की कुछ न कुछ वजह तो रही होंगी. शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि यूं ही नहीं कोई बेवफा नहीं होता, कुछ न कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी.

अंबाला में हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज (Etv Bharat)

गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिएःदिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. इसपर आप पार्टी द्वारा कहा जा रहा है कि बीजेपी के कैंडिडेट ने समर्थकों से ये हमला करवाया है. इस मुद्दे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि क्या हुआ किस ने किया ये जांच का विषय है. मंत्री ने कहा कि केजरीवाल के प्रति लोगों में गुस्सा है लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए ये तरीका ठीक नहीं है.

स्टैंड के बाहर बस खड़ी है तो उसको थाने ले जाएंःहरियाणा रोडवेज की बसें बस स्टैंड में ना जाकर बाहर से बाहर निकल जाती है. इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि मैंने सभी को कहा है और मैंने खुद भी बस स्टैंड का विजिट किया है और कहा है कि बसों को बस स्टैंड के अंदर लेकर जाएं. कहीं पर भी अगर कोई बाईपास या हाइवे के किनारे बस लगा रहा है तो वहां नहीं लगना चाहिए. बस स्टैंड के अंदर खड़ी होना चाहिए. परिवहन मंत्री ने सख्त अंदाज में कहा कि मैंने पुलिस को भी कहा है कि अगर कोई बस, बस स्टैंड के बाहर खड़ी होती है तो उसको टोचन करके थाने ले जाएं.

हुड्डा पर अनिल विज ने ली चुटकी :हरियाणा में कांग्रेस में एक बार फिर से फूट नज़र आ रही है अब हुड्डा के खिलाफ भी 10 नेता इकट्ठे हो गए है. इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि इनकी सभी सच्चाईयां बाहर आ गई है. एक व्यक्ति को इन्होंने कभी नेता नहीं माना है. अलग-अलग नेताओं को ये अलग-अलग तरह से मानते हैं. गठबंधन के मुद्दे पर अनिल विज ने कहा कि नेता किसी पार्टी का होता है न कि किसी धड़े का. इनके अंदर फूट बहुत गहरी है और ये एक पार्टी नहीं है.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में भ्रष्टाचार के आरोपी पटवारियों पर गिरेगी गाज, सीएम ने दिया यह बड़ा बयान - HARYANA CM NAIB SAINI

ABOUT THE AUTHOR

...view details