अंबालाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर चुटकी लेते हुए शायराना अंदाज में कहा कि "यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ न कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी." वहीं राहुल गांधी की ओर से RSS प्रमुख पर बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मिटाने के आरोप पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि जितना बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को कांग्रेस ने आहत किया है, उतना किसी ने नहीं किया है. धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद जोड़कर संविधान की आत्मा को ही समाप्त कर दिया.
INDIA गठबंधन में शामिल दल ऊपर से एक हैंःदिल्ली के चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी से साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन केजरीवाल ने बाहर आते ही एलान कर दिया कि आम आदमी पार्टी अलग से चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वो दिल से शामिल नहीं हुए. वो ऊपर से चाहे एक हों लेकिन इनके दिल अलग अलग बोलते हैं. इसलिए क्या फायदा अब उस बात को कहने का और क्यों ये बात सही समय पर नहीं कही. उन्होंने कहा कि आप लोगों की कुछ न कुछ वजह तो रही होंगी. शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि यूं ही नहीं कोई बेवफा नहीं होता, कुछ न कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी.
गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिएःदिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. इसपर आप पार्टी द्वारा कहा जा रहा है कि बीजेपी के कैंडिडेट ने समर्थकों से ये हमला करवाया है. इस मुद्दे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि क्या हुआ किस ने किया ये जांच का विषय है. मंत्री ने कहा कि केजरीवाल के प्रति लोगों में गुस्सा है लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए ये तरीका ठीक नहीं है.