सोनीपत/हिसार: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत बरोदा हलके के बुटाना से गंगाना गांव तक पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने धान की रोपाई कर रहे किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. किसानों की अपील के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने खेत में ट्रैक्टर चलाया और धान की रोपाई में किसानों का हाथ बंटाया. इसके बाद उन्होंने ट्यूबवेल पर स्नान किया.
दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब के तहत कांग्रेस पार्टी ने सवाल पूछे हैं. पूरी भाजपा में तिलमिलाहट है. भाजपा सरकार ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. अगर भाजपा सरकार ने हिसाब नहीं दिया, तो अक्टूबर में प्रदेश की जनता इनका हिसाब चुकता कर देगी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार में बड़ौदा से लेकर सोनीपत और पूरा हरियाणा दुर्दशा का शिकार हुआ है. बड़ौदा से विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अनेक वादे किये थे, लेकिन उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया.
दीपेंद्र ने पूछे सवाल: दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी से पूछा कि बरोदा में जलभराव की काफी समस्या रहती है, बारिश के पानी की निकासी का क्या हुआ? नहरी पानी कम क्यों आ रहा है? हर गांव में जलापूर्ति की समस्या है वो दूर क्यों नहीं हुई? बुटाना में यूनिवर्सिटी कहां गई? बरोदा भैंसवाल में गर्ल्स कॉलेज का क्या हुआ? आईएमटी बननी थी, उसका क्या हुआ? राइस मिल का क्या हुआ? कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय पूरे हरियाणा में 81 किलोमीटर मेट्रो बनी और 4 शहर मेट्रो से जुड़े. क्या कारण है कि बीजेपी के 10 साल में यहां मेट्रो का एक खंभा भी नहीं बन पाया?
'किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाई बीजेपी': उन्होंने कहा कि दिल्ली के तीन तरफ बसे हरियाणा में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में क्यों है? देश में सबसे ज्यादा अपराध दर हरियाणा में क्यों है? हरियाणा में हजारों करोड़ के घोटाले क्यों? जनविरोधी पोर्टलों से हरियाणा बेहाल क्यों? अग्निपथ और कौशल निगम के तहत पक्की नौकरियां खत्म क्यों? भाजपा काल बना किसानों का काल क्यों? दलित, पिछड़ों की उपेक्षा और उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन क्यों? खेलों में अग्रणी हरियाणा नशे में नंबर 1 बना क्यों?