दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के मेट्रो कॉरिडोर से जुड़े विषयों पर उनसे चर्चा की.
Haryana Live: मनोहर लाल खट्टर से मिले नायब सिंह सैनी, कोर्ट जाएगी कांग्रेस, किसानों की सरकार को चेतावनी, कृषि विभाग में 24 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Oct 22, 2024, 9:50 AM IST
|Updated : Oct 22, 2024, 8:28 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
मनोहर लाल खट्टर से मिले नायब सिंह सैनी
हरियाणा में EVM के मामले पर कोर्ट जाएगी कांग्रेस - हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि EVM के मामले को लेकर कांग्रेस कोर्ट जाएगी. EVM में गड़बड़ी के कई प्रमाण सामने आए हैं. हमने इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से की है और चुनाव आयोग के जवाब का फिलहाल इंतज़ार है. जरूरत पड़ने पर हम कोर्ट में भी जाएंगे. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कांग्रेस जब हारती है, तभी ईवीएम खराब होती है. हिमाचल में जीत पर शिकायत क्यों नहीं की. जिन सीटों पर कांग्रेस जीती, वहां की भी शिकायत करनी चाहिए.
पराली जलाने पर एक्शन में सरकार
दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. सोनीपत पुलिस और कृषि विभाग ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर पराली जलाने की घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रहा है. पराली जलाने वाले किसानों पर सोनीपत में सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है. हरियाणा सरकार ने आज सोनीपत से भी दो कृषि सुपरवाइजर को सस्पेंड कर डाला है. सोनीपत में छह किसानों पर एफआईआर दर्ज कर करीब 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. सोनीपत कृषि विभाग के अधिकारी ने पराली जलाने वाले किसानों को सख्त चेतावनी जारी की है. सोनीपत पुलिस ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया है. सोनीपत पुलिस के सभी थाना प्रभारी लगातार इलाकों में मुनादी करके पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने का काम कर रहे हैं.
अंबाला में किसानों ने खोला मोर्चा
अंबाला में आज किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरकार के पराली जलाने को लेकर जारी आदेशों को वापस लेने के लिए किसानों ने सरकार के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी किसानों का पॉल्यूशन चालान करने आया तो अधिकारियों को बंधक बना लिया जाएगा
सोनीपत में फूड सेफ्टी विभाग की मिठाइयों की दुकान पर छापेमारी
सोनीपत: दिवाली के सीजन पर मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा फूड सेफ्टी विभाग एक्शन मोड में है. सोनीपत में फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने मिठाइयों की दुकान पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. सोनीपत के मशहूर मिठाइयों की दुकान पर फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की छापेमारी से हड़कंप मच गया. फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों को चेतावनी.
हरियाणा में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी
हरियाणा में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी, सरकार ने पहले 1 नवंबर को की थी घोषणा
हरियाणा कृषि विभाग में 24 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड
हरियाणा कृषि विभाग में 24 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक परली जलानें के मामलों के चलते कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है.
कल CM आवास पर आशीर्वाद समारोह
चंडीगढ़: कल CM आवास पर आशीर्वाद समारोह होगा. आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में संत समाज मुख्यमंत्री नायब सैनी को आशीर्वाद देने पहुंचेगा. सुबह 10:00 बजे संत कबीर कुटीर में कार्यक्रम होगा.
हरियाणा के राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मनोहर लाल ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मनोहर लाल ने इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का गुरुग्राम दौरा
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव आज गुरुग्राम दौरे पर रहेंगी. अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आरती राव नए बनने वाले सिविल अस्पताल के बारे में रिपोर्ट लेंगी. इसके बाद वो मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का दिल्ली दौरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. आज शाम को नायब सैनी दिल्ली जा सकते हैं. दिल्ली में नायब सैनी केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे. मेट्रो कॉरिडोर विस्तार को लेकर दिल्ली में बैठक होनी है. इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है.
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रहेंगे कैप्टन अजय यादव
कैप्टन अजय यादव कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बने रहेंगे. इस्तीफा वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला किया है. पार्टी की वेबसाइट पर फिर से अजय यादव की फोटो लगाई गई है.
24 अक्टूबर को भाजपा विधायक दल की बैठक
हरियाणा विधानसभा सत्र से 1 दिन पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में होगी. विधायक दल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की ये बैठक होगी. इसमें विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. बता दें कि 25 अक्टूबर को हरियाणा का विधानसभा सत्र है.
25 अक्टूबर को विधानसभा का पहला सेशन
25 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का सत्र होगा. इस दिन सभी 90 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इस दौरान रघुबीर कादियान प्रोटेम स्पीकर होंगे. फिलहाल एक दिन का सत्र होने की उम्मीद है. दिवाली के बाद फिर 3 से 4 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है. दिवाली के बाद विधानसभा में कई बिल पेश होंगे कई अहम बिल. रिटायरमेंट तक नौकरी की गारंटी का बिल भी पेश होगा. शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण से जुड़ा विधेयक पेश होगा.
पराली के मुद्दे पर सीएम की किसानों से खास अपील
पराली के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सूबे के किसानों से खास अपील की है. सीएम ने कहा कि मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि वो पराली ना जलाएं, पराली को लेकर हमारा अच्छा प्रबंधन है.
भर्तियों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान
भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. कोर्ट अब कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग को समझ चुका है. आम आदमी पार्टी का काम दूसरे पर आरोप लगाना है. AAP नेता अपने गिरेबां में नहीं झांकते.
नगर निकायों में आज से शुरू होंगे समाधान शिविर
प्रदेश के नगर निकायों में आज से समाधान शिविर शुरू होंगे. सुबह 9 बजे से 11 तक अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनेंगे. कार्यालय में बैठकर अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
पानीपत में सीएम नायब सैनी मैराथन दौड़ को दिखाएंगे हरी झंडी
पानीपत के अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि जिला सचिवालय में आगामी 27 अक्टूबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक लाख के करीब धावक भाग लेगें. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. इसके संदर्भ में 23 अक्टूबर को भी विभिन्न संगठनों व एसोसिएशनों की एक बैठक सचिवालय में आयोजित की जाएगी. जिसमें मैराथन की तैयारियों के संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा. डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि इस मैराथन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा किया जाएगा. मैराथन का स्थान व समय निर्धारित किया जा रहा है.