हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HARYANA LIVE: हरियाणा में भूकंप के झटके, हरियाणा के कृषि मंत्री बोले, "कांग्रेस ने ही किया बाबा साहेब का अपमान", हिसार में चार युवकों ने ठेके पर की फायरिंग, गुर्जर गैंग ने ली जिमेदारी - HARYANA LIVE UPDATES LATEST

HARYANA LIVE
हरियाणा लाइव न्यूज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 6:22 AM IST

Updated : 16 hours ago

हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

2:22 PM, 25 Dec 2024 (IST)

हरियाणा के कृषि मंत्री बोले, "कांग्रेस ने ही किया बाबा साहेब का अपमान"

झज्जर: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला बोला. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ही बाबा साहेब का अपमान करने वाली पार्टी है. बाबा साहेब को चुनाव में हरवाने का काम कांग्रेस ने किया था. दरअसल झज्जर में सुशासन दिवस कार्यक्रम में कृषि मंत्री पहुंचे थे. इस दौरान कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एमएसपी पर सभी फसलें खरीद रही है.

2:22 PM, 25 Dec 2024 (IST)

सभी मंत्रियों ने तय किया 100 दिन का विकास का एजेंडा: पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार

भिवानी:जिले में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने 100 दिन के विकास एजेंडे पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पंचायत विभाग के तहत 100 दिन में 6 हजार तालाबों का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही एक हजार गांवों में ई-लाईब्रेरी की स्थापना होगी. एक हजर महिला सांस्कृतिक केंद्र और एक हजार गांवों में फिरनी पक्का करने और स्ट्रीट लाईट किए जाने का एजेंडा तय होगा. शहरों की तर्ज पर गांवों के विकास के लिए काम किया जा रहा है. 22 बड़े गांवों को महाग्राम बनाने पर काम किया जा रहा है. महाग्राम में शहरों की तर्ज पर सीवरेज, पार्क और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. नए जिलों के पुर्नगठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है.

1:50 PM, 25 Dec 2024 (IST)

क्रिसमस के रंग में रंगा हरियाणा

अंबाला: आज पूरे विश्व में क्रिसमस डे बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है . हरियाणा में भी सुबह से ही चर्चों में भीड़ देखने को मिल रही है. पूरा हरियाणा क्रिसमस की रंग में रंगा हुई है. अंबाला में भी क्रिसमस डे को बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है. रात को ही चर्च को रंग बिरंगी लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया. चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के जीवन की झांकियां बनाई गई है, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म को दर्शाया गया है. अंबाला कैंट के 100 साल पुराने होली रीडिमर कैथोलिक चर्च में भी सुबह से ही भीड़ देखने को मिली.

1:18 PM, 25 Dec 2024 (IST)

भूकंप के झटके

हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रोहतक, पानीपत और सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस किये गये. अभी तक जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है.

12:23 PM, 25 Dec 2024 (IST)

हिसार में चार युवकों ने ठेके पर की फायरिंग की, गुर्जर गैंग ने ली जिमेदारी

हिसार:जिले के आटो मार्किट स्थित शराब ठेके के बाहर बाइक सवार चार बदमाश युवकों ने फायरिगं कर दी. फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. पुलिस ने ठेके के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जिसमें चार युवक बाइक पर आते दिख रहे है. फायरिग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, एक युवक ने ठेके पर पर्ची फेंकी है. गुर्जर गैंग ने घटना की जिम्मेदारी ली है.पूरी खबर पढ़ें

12:23 PM, 25 Dec 2024 (IST)

भिवानी में घने कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

भिवानी: जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुई है. घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है. घने कोहरे के कारण जिला उपयुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश जारी किए है. वाहन चालकों और ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई हादसा न हो.

9:47 AM, 25 Dec 2024 (IST)

हरियाणा के सीएम ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बुधवार सुबह स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने अपने X अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर शेयर की. सीएम ने लिखा, " भारतीय राजनीति के पुरोधा,महान युगदृष्टा,देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं हमारे प्रेरणा स्त्रोत,भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर उन्हें नमन एवं उनके व्यक्तित्व को समर्पित सुशासन दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

8:48 AM, 25 Dec 2024 (IST)

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हरियाणा में सुशासन दिवस

चंडीगढ़: आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. पूरे देश के साथ ही हरियाणा में भी आज स्व. अटलजी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अंबाला में भी सुशासन दिवस मनाया जाएगा. यहां सांसद कार्तिकेय शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे. अंबाला शहर के पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

8:35 AM, 25 Dec 2024 (IST)

अंबाला में नए साल से पहले जीआरपी और आरपीएफ टीम ने की मॉक ड्रिल

अंबाला: क्रिसमस और नए साल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को जीआरपी और आरपीएफ टीम ने मॉक ड्रिल किया, जिसमें डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही. मॉक ड्रिल के दौरान टीम को एक लावारिस बैग मिला, जिसकी चैकिंग की गई. इस बारे में जीआरपी थाना के इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि नए साल को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई, जिसमें जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौजूद रहीं. साथ में डॉग स्क्वेयर की टीम को भी बुलाया गया. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग मिला, जिसकी छानबीन की गई

नए साल से पहले जीआरपी और आरपीएफ टीम ने की मॉक ड्रिल (ETV Bharat)

8:35 AM, 25 Dec 2024 (IST)

मुख्यमंत्री नायब सिंह रेवाड़ी में करेंगे आबकारी कराधान विभाग के भवन का लोकार्पण

रेवीड़ी: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रेवाड़ी दोरे पर रहेंगे. सीएम जिले के कोसली में धन्यवाद रैली में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आबकारी कराधान विभाग के भवन का लोकार्पण करेंगे.

6:17 AM, 25 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में सूखी ठंड के बीच बारिश, शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट

चंडीगढ़:हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बीच सुबह-शाम धुंध देखने को मिल रही है. बारिश और बफीर्ली हवाओं के कारण पारे में लगातार गिरावट जारी है. वहीं, मंगलवार रात से फिर बारिश शुरू हो गई है. कई शहरों में बारिश के कारण ठंड और भी बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना जताई है. साथ ही कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

6:16 AM, 25 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में क्रिसमस पर रोशन हुआ हर चर्च

चंडीगढ़:पूरे प्रदेश में क्रिसमस पर्व की धूम देखने को मिल रही है. हर एक चर्च में देर रात प्रार्थना के बाद लोग एक दूसरे को मेरी क्रिसमस कहते नजर आए. इस बीच चर्चों को गुब्बारों और लाइट की लड़ियों से सजाया गया. प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही चर्च में उत्सव शुरू हो गया. विशेष पूजा के बाद फादर ने प्रभु की आराधना और महिमा का गान किया. रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा के साथ ही चर्च के घंटे बजे. लोगों ने मेरी क्रिसमस कहकर एक-दूसरे को बधाई दी. कैरल्स गूंजे और केक काटा गया. कैंडल्स जलाकर विशेष प्रार्थना की गई.

Last Updated : 16 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details