हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: अंबाला में मिठाई दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का हरियाणा में विरोध, ठंड का प्रकोप बढ़ा, उकलाना में पराली में लगी आग

Haryana Live
हरियाणा लाइव न्यूज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 39 minutes ago

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

10:13 AM, 2 Dec 2024 (IST)

उकलाना के खेतों में खुले में रखी पराली में लगी आग

हिसार: उकलाना के गांव मुगलपुरा के खेतों में खुले में रखे धान की पराली में अचानक आग लग गई. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग में लाखों रुपए की पराली जलकर राख हो गई. पीड़ित रामू ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दी जाने की गुहार लगाई है. आग लगने की सूचना के बाद उकलाना, बरवाला, टोहाना से फायर ब्रिगेड की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक आग और भी भयानक हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि धान की पराली में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के बाद पराली में आग लगी थी. पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है.

9:57 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अंबाला में धांय-धांय

अंबाला छावनी में देर रात बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान पर एक के बाद लगातार पांच राउंड फायरिंग की. बदमाशों की यह हरकत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से बदमाश बाइक पर आए और एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग दुकान पर की. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

7:02 AM, 2 Dec 2024 (IST)

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुग्राम में पूजा-अर्चना

गुरुग्राम: गुरुग्राम में चिन्मय दास की गिरफ्तारी और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुरुग्राम में पूजा अर्चना की गई. गुरुग्राम के इस्कॉन मंदिर में इसके लिए पूजा किया गया. वहीं, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. लोगों ने कहा कि इस घटना पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को ध्यान देना चाहिए. साथ ही इस तरह के अत्याचार पर रोक लगने चाहिए.

6:31 AM, 2 Dec 2024 (IST)

हरियाणा का मौसम हुआ और भी सर्द

चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम और भी सुहाना होता जा रहा है. हर दिन ठंड में इजाफा हो रहा है. बढ़ते ठंड के बीच वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिसंबर माह के मध्य से लेकर अंत तक कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना होगा.

6:27 AM, 2 Dec 2024 (IST)

पीएम के दौरे को लेकर सीएम सैनी की लगातार बैठक

पानीपत: हरियाणा के सीएम पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी एक्टिव मोड में हैं. लगातार बैठकों के बीच रविवार रात सीएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम ने कई खास निर्देश अधिकारियों को दिए. पीएम के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. ऐसे में अब पंचकूला से भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी.

6:21 AM, 2 Dec 2024 (IST)

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल

कुरुक्षेत्र:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में हर दिन अलग-अलग राज्यों के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इस बीच कलाकारों के नृत्य और अद्भुत कला दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यहां आए पर्यटकों को भी यहां हर दिन होने वाले कार्यक्रम काफी भा रहे हैं. इस महोत्सव में बॉलिवुड कलाकारों के साथ ही कवि भी शिरकत कर रहे हैं.

Last Updated : 39 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details