पलवल: पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाशों को ढेर कर दिया. दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 1-1 लाख रुपए इनाम रखा था. बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के तौर पर हुई. दोनों रेवाड़ी के रहने वाले थे. मुठभेड़ में CIA इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी. पुलिस की मानें तो दोनों बदमाश एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे.
Haryana Live: पलवल में पुलिस एनकाउंटर में 2 बदमाश ढेर, मंत्री अनिल विज का सीएम सैनी पर वार, हरियाणा में बारिश का अलर्ट - HARYANA LIVE NEWS UPDATE
Published : Feb 3, 2025, 6:20 AM IST
|Updated : Feb 3, 2025, 12:11 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
पलवल में पुलिस एनकाउंटर में रेवाड़ी का 2 बदमाश ढेर
हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बाजार में महफिल
अंबाला: हरियाणा के मंत्री अनिल विज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. प्रदेश के सियासत में हलचल मचाने के बाद गब्बर अलग ही अंदाम में नजर आए. सोमवार उन्होंने मीडिया से बड़े शायराना अंदाज में कहा कि मेरा बाजार में महफिल सजा हुआ है. जो चाहे वो आकर मिल सकता है. विज ने कहा, " अनिल विज बैठा बाजार में अपनी महफिल सजाए ! जिसका दिलचाहे आए और आके मिल जाए !" वीडियो में विज का खास अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. इस दौरान गब्बर सुर में सुर मिलाकर झूमते नजर आ रहे हैं.
मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर साधा निशाना
चंडीगढ़:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा. विज ने अपने X अकाउंट पर लिखा, "आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान, जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं. वही, कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए है तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालवत किसने करवाई ?"
हिसार की लापता बिटिया के माता पिता पैदल जाएंगे मंत्री अनिल विज से मदद मांगने
हिसार:जिले के आजाद नगर से चार महीने से लापता लड़की का अब तक पता नहीं चल पाया है. लड़की के माता पिता हिसार के लघुसचिवालय में धरने पर बैठे हुए हैं. लड़की के पिता सुनील अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ धरने पर दरी बिछाकर बैठे हुए हैं.अब ये बिटिया की तलाश के लिए मंत्री अनिल विज से मदद की गुहार लगाने पैदल अंबाला जाएगे.
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई
फतेहाबाद: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की नशा तस्करो पर बड़ी कारवाई की. गांव गुराणा हिसार से 11.880 किलोग्राम गांजा, एक अवैध हथियार और 17 जिंदा कारतूसों सहित कई मामलों मे वांटेड आपराधी रविंद्र उर्फ फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी हरियाणा-पंजाब में सक्रिय बमभिहा गैंग का सदस्य है. हरियाणा के विभिन्न इलाकों में आरोपी के खिलाफ 25 से अधिक मामले दर्ज हैं.
आज स्कूलों की छुट्टी
चंडीगढ़:आज केन्द्र सरकार ने बसंत पंचमी को लेकर स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है. ऐसे में आज स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा में फिर से मौसम ने यू टर्न लिया है. प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. घना कोहरा के साथ ही शीतलहर चल रही है. वहीं, मौसम विभाग ने फिर से बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
महर्षि दयानन्द सरस्वती की द्वितीय जन्मशताब्दी वर्ष समारोह के समापन
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के योग भवन प्रांगण में वेद विद्या शोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती की द्वितीय जन्मशताब्दी वर्ष समारोह का समापन हुआ. सत्यार्थ प्रकाश के लेखन के 150 साल पूरे होने और आर्य समाज की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि वेद पूरे संसार को ज्ञान का रास्ता दिखाते हैं, हमें महर्षि दयानन्द सरस्वती के आह्वान को याद करते हुए वेदों की ओर लौटना होगा. वेदों के रास्ते पर चलकर ही हमारा देश 2047 में पूरी दुनिया का नेतृत्व करते हुए विश्व गुरु बनेगा.
फरीदाबाद में सामूहिक विवाह का आयोजन
फरीदाबाद: जिले में प्रजापति समाज की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. समाज के गरीब परिवार के 6 जोड़ों को विवाह कराया गया. इस दौरान राज्य मंत्री राजेश नागर और विधायक मूलचंद शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशिर्वाद दिया.
नूंह में 11 जोड़ों ने लिया सात फेरे
नूंह:जिले के पिनगवां कस्बे के बाग वाले मंदिर प्रांगण में सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां की ओर से 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. सम्मेलन में सभी धर्मों के लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. खास बात यह है कि सर्व समाज कन्या विवाह समिति द्वारा यह शादियां पूरी तरह से निशुल्क कराई गई.