चंडीगढ़:हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिला शुरू हो गया है. कौशल विभाग के विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन का आवेदन ऑनलाइन मांगे गये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी संस्थानों में आवेदन के लिए आखिरी तारीख 21 जून 2024 तय की है. इस दिन तक सभी इच्छुक अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकर किया जायेगा. सभी कोर्स में दाखिले से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.
एडमिशन की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
प्रवेश और आवेदन से संबंधित सभी अहम जानकारी विभाग ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है.विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूरे कार्यक्रम के बारे में दाखिला वेबसाइट पर सूचना मौजूद है. विभाग ने सभी उम्मीदवारों से इस संबंध में ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहने का अनुरोध किया है.