अंबाला: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब श्रद्धालु ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने मे पूजा कर सकेंगे. अदालत ने ये फैसला सुनाया इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने कहा है कि ये सब श्री राम जी की कृपा से हो रहा है. राहुल गांधी ने जातिगत मतगणना की बात फिर दोहराई, इस पर विज ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब क्यों नहीं किया. अब सिर्फ देश को बांटने के लिए लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने बजट से पहले कहा था कि बजट से कुछ आस नहीं है. बजट के बाद जनता पर कर्ज बढ़ेगा. इस पर अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बजट आने से पहले ही सोच लेते हैं. इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरप्तारी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर हाईकोर्ट जाने के बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है
ज्ञानवापी व्यास जी तहखाने में पूजा पर अनिल विज की प्रतिक्रिया: वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा करने के फैसले को लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सब श्री राम जी की कृपा से हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे आस्था के केंद्र हैं जिन्हें हमलावरों ने हमारे धार्मिक स्थानों को तोड़ने का काम किया था. अब पहले अयोध्या में श्री राम मंदिर अब ज्ञानवापी इसी तरह धीरे-धीरे आगे भी होगा.
राहुल गांधी पर अनिल विज का तंज: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा है कि उनकी सरकार आने पर जातिगन मतगणना करवाई जाएगी. इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब क्यों नहीं करवाया. अब उनकी सरकार ही नहीं आने वाली है. अनिल विज ने कहा कि इस तरह के बयान से वे देश को बांटने का काम रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
भूपेंद्र हुड्डा पर बरसे अनिल विज: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने बजट आने से पहले एक बयान में कहा है कि उन्हें बजट से कोई आस नहीं है बजट आने के बाद कर्ज बढ़ेगा इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हुड़्डा साहेब को कभी अच्छा नहीं बोलना है, वे नेगिटिविटी के शिकार हैं. भूपेंद्र हुड्डा बजट आने से पहले ही सोच लेते हैं. अनिल विज ने कहा कि उनके राज में देश आगे जाने की बजाए पीछे कर दिया था.