अंबाला: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. अनिल विज ने कहा है कि वैसे तो इस मामले में हरियाणा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसके बावजूद हमने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में आश्वासन दिया था कि इसकी जांच सीबीआई से होगी. अब इस मामले में सीबीआई को जांच रेफर की है. इसके साथ ही अनिल विज ने कई मुद्दों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी पर अनिल विज का हमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा रोजगार पर दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा "राहुल गांधी की दादी मर गईं, गरीबी हटाते-हटाते लेकिन गरीबी कम नहीं हुई. लोग जिसको पीस लेते हैं उसको दोबारा नहीं पीसते. वैसे ही लोगों ने इस कांग्रेस पार्टी को आजमा लिया है और इसे अब दुबारा नहीं आजमाने वाले हैं."
अरविंद केजरीवाल पर अनिल विज का तंज: ईडी से संबंधित अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर अनिल विज ने कहा है " अरविंद केजरीवाल को ई डी फोबिया हो गया है. जब ये सत्ता में थे तो खुद कहते थे कि ई डी, इनकम टैक्स, सीबीआई के बुलावे पर जाना चाहिए. लेकिन, अब अगर ई डी इनको बुला रही है तो इनको जाना चाहिए और ये उलटा राग अलाप रहे हैं. अगर तुमने कुछ गलत नहीं कर रखा तो आप जाओ डर क्यों रहे हो. कोर्ट में एक साल से तुम्हारे लोगों की जमानते नहीं हो रही है उसका क्या जवाब है? अगर भ्रष्टाचार का कोई नोबेल पुरस्कार बन गया है तो इन्हें जरूर मिलना चाहिए. अब तक इनके दो तीन लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के अंदर हैं, खुद केजरीवाल को 8 से 10 नोटिस मिल चुके हैं."