चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में चीटिंग हुई है और 14 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी. ये बड़ा सनसनीखेज आरोप लगाया है हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने.
कांग्रेस का बड़ा आरोप :हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा चुनाव में ईवीएम को हैक करके नतीजों को बदलने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने हरियाणा में 14 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम हैक कर नतीजों से छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि 8 अक्टूबर यानि हरियाणा चुनाव के नतीजों के दिन सुबह हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को फोन पर एक मैसेज मिला था जिसमें हरियाणा चुनाव के नतीजों से पहले ही रिजल्ट को लेकर सटीक भविष्यवाणी की गई थी. दीपक बाबरिया को मिले मैसेज में जितनी सीटें बताई गई थी, उतनी सीटें बीजेपी जीती और वही सीटें जीती जिनका जिक्र किया गया था. दीपक बाबरिया को चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे मैसेज आया था जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस 14 सीट हारने वाली है. इस मैसेज में कहा गया था कि 14 विधानसभा सीटों की ईवीएम को हैक करके बीजेपी जीतेगी. उदयभान ने बताया कि 3 मैसेज दीपक बाबरिया को मिले थे लेकिन उनकी तबीयत खराब थी. इस वजह से हमें ये मैसेज 9 अक्टूबर को मिले. अगर दीपक बाबरिया को मिले मैसेज हमें 8 अक्टूबर की सुबह मिल जाते तो हम नतीजों से पहले ही साज़िश का भंडाफोड़ कर देते.
"हरियाणा चुनाव में ईवीएम हैक" :उदयभान ने आरोप लगाया कि ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस हारी है. उदयभान ने कहा कि इस मैसेज को जिस व्यक्ति ने भेजा है, उसे दीपक बाबरिया अच्छे से जानते हैं. उदयभान ने कहा कि दीपक बाबरिया को आशंका है कि अगर वे उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसको ख़तरा हो सकता है, इसलिए नाम नहीं बता रहे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस शख्स ने ये मैसेज भेजा है, वो दीपक बाबरिया का इनफॉर्मर है और वो भारतीय जनता पार्टी के अंदर का ही एक शख्स है. हमने पार्टी हाईकमान को ये बात बताई हुई है. हम पहले इस मामले में बात करते लेकिन बाबरिया ने नाम नहीं बताया. अब हमें पिटीशन लगानी है, उसमें हम ये बात बताएंगे. इसलिए अब मीडिया के सामने आए हैं. अगर कोर्ट इस मामले में मैसेज भेजने वाले का नाम पूछेगा तो बाबरिया बताएंगे. उदयभान ने कहा चुनाव आयोग में कांग्रेस ने शिकायत की थी लेकिन कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी. चुनाव आयोग पहले ही सरकार के इशारे पर काम कर रहा था. उदयभान ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस अब कोर्ट जाएगी. कांग्रेस के नेताओं की तरफ से जल्द हाइकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.
"महाराष्ट्र-झारखंड हारे तो ईवीएम जिम्मेदार" :उदयभान ने कहा कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी इंडिया गठबंधन के पक्ष में एक तरफा माहौल है और वहां हमारी सरकार बननी चाहिए, लेकिन अगर वहां भी हार हुई तो इसका मतलब कहीं ना कहीं EVM से छेड़छाड़ हुई है.