जगाधारी में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे जेल भेजा, अब हरियाणा के लोग इनको हरियाणा से बाहर भेजेंगे. भाजपा ने आपको भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और आपके बच्चों को नशा दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रहे कंवरपाल गुर्जर ने सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क किया बै, पूरे हरियाणा में शिक्षा माफिया का राज है.
Haryana Live: कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर चली गोली, जगाधारी में अरविंद केजरीवाल का रोड शो, गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ - Haryana Live News - HARYANA LIVE NEWS
![Haryana Live: कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर चली गोली, जगाधारी में अरविंद केजरीवाल का रोड शो, गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ - Haryana Live News Haryana Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2024/1200-675-22495284-thumbnail-16x9-haryanalive.gif)
Published : Sep 20, 2024, 2:27 PM IST
|Updated : Sep 20, 2024, 7:33 PM IST
हरियाणा की ताजा खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लकर क्राइम तक की हर खबर जानने को मिलेगी. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट आपको सबसे पहले यहां मिलेगी.
LIVE FEED
केजरीवाल बोले- इन्होंने मुझे जेल भेजा, अब आप इन्हें हरियाणा से बाहर भेजेंगे
केजरीवाल बोले - हरियाणा में 'आप' होगी किंगमेकर
जगाधारी में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में 'आप’ किंगमेकर होगी. बिना समर्थन कोई भी सरकार नहीं बन सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी रंगों में हरियाणा का खून है. ये लोग किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते.
झज्जर में बोले ओ पी धनखड़ - बीजेपी हरियाणा में हर जाति का अलग कल्याण बोर्ड बनाएगी
झज्जर में है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि बीजेपी हरियाणा में हर जाति का अलग कल्याण बोर्ड बनाएगी. प्रदेश की सभी 36 बिरादरियों के कल्याण के लिए अलग-अलग बोर्ड बनाएं जाएंगे.
कालका फायरिंग : काफिले में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी भी थे, वो सुरक्षित
कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर रायपुर रानी के पास गोली चल गई है. काफिले में प्रदीप चौधरी स्वयं भी थे लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. डीसीपी पंचकूला और सीआईए जांच में जुटी हैं. प्रदीप चौधरी के काफिले में मौजूद उनके समर्थक को गोली लगी है.
कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर चली गोली
कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर रायपुर रानी के पास गोली चल गयी है. रायपुर रानी के गांव भरौली में गोली चली है. प्रदीप चौधरी के काफिले में मौजूद उनके समर्थक को गोली लगी है. घायल को पीजीआई रेफर किया गया है.
यमुनानगर के जगाधरी में अरविंद केजरीवाल का रोड शो जारी
यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा में अरविंद केजरीवाल का रोड शो जारी है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदर्श पाल सिंह के लिए वो चुनावी प्रचार कर रहे हैं. रोड शो जगाधरी के झंडा चौक से शुरू होकर इंदिरा कॉलोनी तक होगा. इंदिरा कॉलोनी में ही केजरीवाल की रैली का आयोजन होगा, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. बीजेपी का आरोप है कि बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देने को लेकर जनता को कांग्रेस भ्रमित कर रही है. प्लॉट देने के लिए बीपीएल आवेदन को लेकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं.
गुरुग्राम हादसा: मृतक की मां ने की न्याय की मांग
गुरुग्राम दुर्घटना में मारे गए बाइक सवार की मां ने कहा "मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए. एक गलत व्यक्ति ने मेरे बेटे को मार डाला. मेरा एकमात्र सवाल यह है कि उसे जमानत पर क्यों रिहा किया गया? मेरा बेटा अब नहीं रहा, लेकिन वह (आरोपी) उस रात शांति से सोया...पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही है?."
गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. गुरुग्राम डीसीपी क्राइम नीतीश अग्रवाल ने कहा "हमें इनपुट मिला था कि चार लोग गुरुग्राम में किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं. हमारी टीमों ने चार लोगों को पकड़ लिया. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की...क्रॉस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए."
यमुनानगर के जगाधरी में अरविंद केजरीवाल का रोड शो
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यमुनानगर की जगाधरी में रोड शो करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल 11 जिलों में 13 कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे, जिसमें डबवाली, रानियां, भिवानी, महम, कलायत, असंध और बल्लभगढ़ निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
सोनीपत में पिस्तौल के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लूट
सोनीपत में बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. ओमेक्स सिटी में शिक्षक के मकान में घुसकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बदमाश शिक्षक जोगेंद्र के घर से करीब 18 लाख रुपए के कीमती सामान लूट कर फरार हो गए. शिक्षक के परिवार को बंदूक की नोंक पर रखकर कई घंटे एटीएम से कैश निकलवाया. शिक्षक को कार में लेकर शहर में घूमते रहे बदमाश. परिवार को कई घंटे बंदूक की नोंक पर बंधक बनाए रखा. पीड़ित शिक्षक जोगेंद्र का पुलिस पर आरोप. शहर के किसी भी चौक चौराहे पर नहीं मिला कोई पुलिस नाका. पुलिस ने चोरों के खिलाफ दर्ज किया मामला.
कालका विधानसभा में नायब सैनी की जनसभा
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका विधानसभा सीट में जनसभा को संबोधित किया. रायपुर रानी में हुई इन जनसभा में सीएम ने कालका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील की.