चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
चुनाव का शेड्यूल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन लागू होगी. इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी. नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी. इसके बाद 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
सीएम नायब सैनी को जीत का भरोसा: विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "1 अक्टूबर 2024 को हरियाणा की जनता लोकतंत्र के महापर्व के लिए तैयार है. 1 अक्टूबर को जनता एक बार फिर पोलिंग बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाएगी और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएगी. अक्टूबर 4 हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार.
घोषणा का स्वागत: हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि "हमारे कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. जिस तरह केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, उसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है और हरियाणा की जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी."