हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक हादसा हुआ है. सोनीपत से बहादुरगढ़ रोड़ पर गांव खुरमपुर के पास आपस में दो निजी सवारी बस टकरा गई है.हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर समेत बस में सवार 3 दर्जन से ज्यादा सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरखोदा और निजी अस्पताल में भेजा गया है
HARYANA LIVE: सोनीपत में बसों में टक्कर, बीजेपी कैंडिडेट ने वापस लिया नामांकन, 26 सितंबर को सोनीपत आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी - Assembly Election Updates
Published : Sep 16, 2024, 10:00 AM IST
|Updated : Sep 16, 2024, 7:33 PM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. हरियाणा के राजनीतिक हलचल की पल-पल की खबर को जानने के लिए आप हमारे पेज से जुड़े रहें.
LIVE FEED
सोनीपत में बसों के बीच आमने-सामने टक्कर
इनेलो के स्टार प्रचारक की सूची
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जारी की गई सूची में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, प्रकाश भारती, पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी, पूर्व विधायक बलवंत मायना, नरेंद्र वर्मा, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, कमल नागपाल, पूर्व विधायक रेखा राणा, राज सिंह मोर, सुनील लांबा, पूर्व विधायक सीताराम, राम कुमार रोड़, महेंद्र सिंह चौहान, जगतार सिंह संधू,पूर्व विधायक रणवीर सिंह मंदोला, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश गोरा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, श्रीमती कांता चौटाला, करण सिंह चौटाला, अर्जुन सिंह चौटाला, रवि चौटाला, जय कुमार पंवार, जाहिद खान, ओम प्रकाश गोयल, फूल सिंह रोड़, श्रीमती सुमित्रा देवी, प्रदीप सिन्हा, प्रताप सिंह गुज्जर, सतबीर सैनी, जय प्रकाश कंबोज, जसवीर जस्सा, भूपेंद्र सिंह, सुबान खान, यशवीर राणा, डा. राजपाल यादव, अभय सिंह खोड को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
कुमारी सैलजा को लेकर भूपेंद्र हुड्डा का बयान
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के खिलाफ कथित जातिगत टिप्पणी को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है. हुड्डा ने कहा कि "सैलजा जी हमारी सम्मानित नेता हैं. वे हमारी बहन हैं. यह मैनिपुलेटेड वीडियो है. बीजेपी का काम है धर्म, जात पात के नाम पर लोगों को बांटना. कांग्रेस का कोई साथी ये बात नहीं कर सकता है. कांग्रेस का नारा है- न जात पे, न पात पे, मोहर लगेगी हाथ पे".
हरियाणा में जाट और गैर जाट की लड़ाई नहीं- चौधरी बीरेन्द्र सिंह
कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर हमले करते हुए कहा कि "हरियाणा में मतदाता भाजपा की नीतियों से आहत हैं, वे कांग्रेस के पक्ष में खड़े हैं. बड़ी संख्या में जाट कांग्रेस का समर्थन करते हैं, लेकिन अन्य पार्टियों का भी जाट समर्थन करते हैं. यह कहना सही नहीं है कि हरियाणा में जाट और गैर जाट की लड़ाई है".
सिरसा पर आगे की रणनीति पर हो रही है चर्चा -अशोक तंवर
सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी के नाम वापस ले लेने पर भाजपा नेता अशोक तंवर ने कहा कि "यह पार्टी का फैसला था और रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य को कांग्रेस की झूठ और धोखे की राजनीति से दूर रखना है."
संगठन के आदेश पर नाम वापस लिया- रोहताश जांगड़ा
सिरसा से नामांकन वापसी के बाद रोहताश जांगड़ा ने कहा कि संगठन के आदेश से नामांकन पत्र भरा था और उनके आदेश पर वापस ले लिया.
अनिल विज की चाहत पर बोले मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताने के सवाल पर कहा कि चाहत कोई भी जता सकता है. इसमें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि भाजपा ने फैसला कर लिया है कि नायब सैनी ही मुख्यमंत्री रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री होंगे.
जेजेपी को झटका
पूर्व विधायक और बावल से जेजेपी और एएसपी गठबंधन के प्रत्याशी रामेश्वर दयाल ने नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का समर्थन नहीं मिल रहा था. इसलिए नाम वापस ले लिया. उनके इस कदम से कार्यकर्ताओं में काफी रोष है.
बीजेपी प्रत्याशी ने नाम वापस लिया
सिरसा से भाजपा उम्मीदवार रोहतास जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. रोहताश जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत के लिए नाम वापस लिया है. राजनीतिक गलियारे में पहले से ही चर्चा थी कि बीजेपी सिरसा से HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा का समर्थन करने के लिए अपने प्रत्याशी का नाम वापस करवा सकती है.
पी. चिदंबरम का बीजेपी पर निशाना
चंडीगढ़ में पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. चिदंबरम ने कहा कि 'हरियाणा में आज कृषि का बुरा हाल है. हालांकि 70 % आबादी कृषि पर निर्भर है. आज हरियाणा में प्रति व्यक्ति कर्ज बढ़ता जा रहा है. 10 साल में हरियाणा सरकार किसानों को मदद करने में नाकाम हो चुकी है. पीएम सम्मान निधि कास्तकारों को नही दी जा रही है. कई बार पीएम के समक्ष योजना का मसला उठाया है. हरियाणा में सबसे जायदा बेरोजगारी दर है. CMIE के मुताबिक 37 फीसदी बेरोजगारी दर है. हरियाणा में 4.5 लाख सरकारी पद हैं लेकिन 2.5 पद ही भरे गए हैं. 60 फीसदी पद सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े हैं. बेरोजगारी की हालत ऐसी है कि स्वीपर पद के लिए 15 हजार की सेलरी की कोंट्रेट जॉब के लिए हजारों पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया था'.
पलवल में होगी पीएम की रैली
हरियाणा भाजपा सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पलवल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पलवल में भी होगी. 2 अक्टूबर रैली के लिए निश्चित किया गया है. इस तिथि में बदलाव भी हो सकता है. लेकिन पलवल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अवश्य होगी'.
एडवोकेट हेमंत शर्मा बीजेपी में शामिल
ऐडवोकेट हेमंत शर्मा आज बीजेपी में शामिल हो गये. केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और रामबिलास शर्मा ने उनको बीजेपी में शामिल करवाइए. उन्होंने अटेली से निर्दलीय नामांकन भरा था. आज वे अपना नामांकन वापस ले लेंगे और बीजेपी प्रत्याशी आरती राव का समर्थन करेंगे.
बीजेपी को समर्थन
नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सतीस सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी को देने की घोषणा की है.
मान गये राजीव जैन
सोनीपत से राजीव जैन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाते हुये नामांकन कर दिया था. आज मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. आज वे अपना नाम वापस ले लेंगे. इस मामले में नायब सिंह सैनी ने कहा कि राजीव जैन और कविता जैन पार्टी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
रोहतक में मनोहर लाल
आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रोहतक दौरे पर रहेंगे. रोहतक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जन आशीर्वाद सभा को भी संबोधित करेंगे.
बागियों को मनाने की कोशिश
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत पहुंच गये हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और राजीव जैन को नायब सिंह सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली
मनाने के लिए आए हुए हैं. राजीव जैन ने टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है.
क्या गोपाल कांडा का बीजेपी करेगी समर्थन?
सिरसा में आज बड़ी राजनीतिक हलचल को देखने को मिल सकती है. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि नामांकन वापसी के आखिरी दिन बीजेपी का उम्मीदवार सिरसा सीट से अपना नाम वापस ले सकता है. हिलोपा के उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख गोपाल कांडा के खिलाफ भाजपा ने रोहताश जांगड़ा को उम्मीदवार बनाया है. दरअसल पिछले दिन मीडिया से बात करते हुए गोपाल कांडा ने कहा था कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह एनडीए का अभी भी हिस्सा है. इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.