करनाल:किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. किसानों के धरना प्रदर्शन पर हरियाणा शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भी तीखी प्रक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये किसानों का मसला नहीं है, पंजाब की निकम्मी नकारी सरकार अपने प्रदेश के किसानों के बरगला कर केंद्र सरकार पर अपना ठीकरा फोड़ रही है. शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसानों के पिछले 10 दिन से चले आ रहे धरने व दिल्ली कूच करने के मामले पर कहा कि यह विषय हरियाणा के किसानों का नहीं है.
'हरियाणा में किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित': हरियाणा के किसानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा है. प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जो आज से पहले किसी भी सरकार ने नहीं सोचा, किसानों की आय को दोगुना करने का काम हमारी सरकार ने किया है. 2013 में जो फसलों का रेट था, 2022 के बाद आज 2 गुना रेट उन फसलों का हो चुका है.