चंडीगढ़: हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने साल 2023 से अब तक दर्ज रिश्वतखोरी मामलों के उन शिकायतकर्ताओं को सम्मानित किया, जिन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो की मदद से रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों का पर्दाफाश कराया है.
साल 2023 में 186 कर्मचारी गिरफ्तार: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि साल 2023 में लगाए गए कुल 152 ट्रैप में 186 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें 30 गजेटेड रैंक के अधिकारी, 156 कर्मचारी और 40 बिचौलिए शामिल हैं. उन्होंने बताया कि साल 2022 में कुल 170 ट्रैप लगाए गए थे, यानि हर महीने औसतन 16 केस दर्ज कर गिरफ्तारियां की गई हैं. डीजीपी ने बताया कि साल 2023 में 53 केसों को जांच कर सरकार की स्वीकृति के बाद मामला दर्ज किया गया.
इन विभागों में से जुड़े हैं रिश्वतखोरी के मामले: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा दर्ज केस प्रदेश के लगभग अनेक सरकारी विभागों से जुड़े हैं. इनमें पुलिस विभाग, रेवेन्यू, पावर यूटिलिटी, फूड एवं सिविल सप्लाई, लोकल बॉडी, हेल्थ, कॉरपोरेशन, शिक्षा, आबकारी एवं कराधान, स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, डेवलपमेंट एवं पंचायत, फॉरेस्ट, होमगार्ड, सिंचाई विभाग, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, लैंड रिकॉर्ड्स एंड कंसोलिडेशन, जेल समेत 14 अन्य विभाग शामिल हैं.