दार्जिलिंग/नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को टक्कर मार दी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अब तक हादसे में 15 लोगों की मौत और 60 लोगों के घायल होने की ख़बर है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रेलवे के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऑटोमैटिक सिग्नल खराब था जिसके चलते मालगाड़ी का ड्राइवर आगे बढ़ गया और ये हादसा हो गया.
हादसे की जांच करेगा रेलवे :हादसे के बाद मौके पर मुआयना करने के लिए पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे हादसे की जांच करेगा और हादसे के पीछे की वजहों की पड़ताल कर भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना :वहीं पूरे मामले पर अब सियासत भी जोरदार हो रही है. कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम दल बीजेपी सरकार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हादसे पर बोलते हुए कहा है कि पिछले 10 सालों में रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है. केंद्र सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण हर दिन यात्रियों की जान जा रही है. एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस लापरवाही पर सवाल उठाते रहेंगे और संसद में भी सरकार से जवाब मांगेंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App