हिसार/चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले का माहौल ऐसा था कि मानों कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही हो. हालांकि चुनाव परिणाम बिल्कुल इसके इतर थे. चुनाव में कांग्रेस हार गई और बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली. इसके बाद लगातार कांग्रेस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही है. इस बीच शनिवार को दिल्ली में हारे हुए 53 नेताओं की मीटिंग है. खबर है कि मीटिंग में हार पर मंथन होगा. इसके बाद कांग्रेस कोर्ट का रुख कर सकती है.
53 नेताओं संग बैठक:दरअसल कांग्रेस हरियाणा चुनाव में मिली हार पर मंथन के साथ ही हार के सबूत भी जुटा रही है. इसके लिए आज दिल्ली में कांग्रेस की 8 मेंबर कमेटी की बैठक है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और हरियाणा कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल करेंगे. बघेल राहुल गांधी के करीबी हैं. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे हुए 53 नेताओं को बुलाया गया है. इन नेताओं के पास मैसेज भेजा गया है. इन नेताओं से हार से जुड़े 4 तरह के सबूत मंगवाए गए हैं.
कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस:जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने हार का कारण बीजेपी की हेराफेरी को माना था. साथ ही कांग्रेस ने ईवीएम पर भी हार का ठीकरा फोड़ा था. कांग्रेस ने चुनावी नतीजे सामने आने के बाद चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी, हालांकि आयोग ने कांग्रेस को जमकर फटकार लगाई. इससे नाराज कांग्रेस अब कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. इसलिए कांग्रेस केस दायर करने के लिए सबूत कलेक्ट कर रही है. आज की बैठक में नेताओं से पूछताछ के बाद हार का सबूत कांग्रेस इकट्ठा करेगी. सबसे फीडबैक लेने के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी.