नूंह: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आज, मंगलवार को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और कल यानी बुधवार शाम तीन बजे तक नामांकन से नाम वापस ले सकते हैं. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भारी संख्या में भाग लिया. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने नूंह में जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें पूरा शहर चुनावी माहौल में रंगा हुआ नजर आया.
कितने प्रत्याशियों ने किया नामांकन: नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तावडू के एसडीएम कार्यालय के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के साथ पहुंचे. कई प्रत्याशी बैंड-बाजे और पारंपरिक नृत्य और समर्थकों के हुजूम के साथ अपना समर्थन दिखाते नजर आए. इस दौरान प्रत्याशियों ने जनता से विकास और जनसेवा के वादों के साथ समर्थन देने की अपील की. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि वार्ड पार्षद के लिए 74 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वार्ड नंबर 2 से 9 प्रत्याशी मैदान में, जबकि वार्ड 15 से सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. आंकड़ा दर्शाता है कि इस बार चुनावी मुकाबला कड़ा होने वाला है.