हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल नगर निगम चुनाव: आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन, रोड शो से दिखाई ताकत - HARYANA CIVIC ELECTION 2025

Haryana Civic Election 2025: हरियाणा निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन करनाल नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

Haryana Civic Election 2025
Haryana Civic Election 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 2:22 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 6:45 PM IST

करनाल:हरियाणा निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. आखिरी दिन करनाल नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन किया. बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेणु बाला गुप्ता ने सोमवार को नामांकन किया. वहीं कांग्रेस मेयर उम्मीदवार मनोज वाधवा और वार्ड उम्मीदारों ने भी नामांकन दाखिल किया.

रेणु बाला गुप्ता ने नामांकन से पहले किया हवन: करनाल नगर निगम के लिए बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेणु बाला गुप्ता ने नामांकन दाखिल करने से पहले सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय अग्रवाल धर्मशाला में हवन किया. अग्रवाल धर्मशाला से नामांकन यात्रा शुरू करते हुए शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए लघु सचिवालय पहुंची. इस दौरान रेणु बाला गुप्ता ने शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार अब ट्रिपल इंजन की ओर अग्रसर है, ताकि एक ही कड़ी में सब लोग मिलजुल कर विकास कार्यों को और गति दे सकें.

करनाल नगर निगम चुनाव: आखिरी दिन बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेणु बाला गुप्ता ने किया नामांकन (Etv Bharat)

पंजाबी चेहरा हैं कांग्रेस मेयर उम्मीदवार मनोज वाधवा: करनाल में कांग्रेस मेयर पद उम्मीदवार मनोज वाधवा पंजाबी समाज में मजबूत और प्रभावी चेहरा हैं. करनाल में सबसे ज्यादा वोटर भी पंजाबी समाज से हैं. ऐसे में कांग्रेस ने भी पंजाबी चेहरे पर दांव खेला है. जबकि बनिया समाज से रेणु बाला गुप्ता गुप्ता बीजेपी की प्रत्याशी है. वधवा एक बार डिप्टी मेयर रह चुके हैं, जबकि रेनू वाला गुप्ता लगातार दो बार मेयर रह चुकी हैं.

मनोज वाधवा, कांग्रेस प्रत्याशी (ETV Bharat)

बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर: विधानसभा चुनाव में रेणु बाला गुप्ता ने विधायक के लिए टिकट की मांग की थी. टिकट ना मिलने से नाराज रेणु बाला गुप्ता ने बागी सुर दिखाए, लेकिन भाजपा नहीं छोड़ी. वहीं मनोज वाधवा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. मनोज वाधवा सिर्फ डिप्टी मेयर और पंजाबी चेहरा हैं, जबकि रेणु बाला गुप्ता की छवि अच्छी के साथ-साथ दो बार मेयर रहकर लोगों के बीच उन्होंने अच्छी पकड़ बनाई है.

रेणु बाला गुप्ता अपना नामांकन सौंपतीं हुईं (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में आप और कांग्रेस की एक ही पार्षद कैंडिडेट, जानें किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी हरविंदर कौर - HARYANA MC ELECTIONS 2025

Last Updated : Feb 17, 2025, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details