चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अपने सभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. सभी नए मंत्रियों ने अपने कामकाज को करना फिर से शुरू कर दिया है. वहीं, शनिवार, 23 मार्च को हरियाणा कैबिनेट की बैठक भी हुई. इसके बाद हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि आखिर किस वजह से उन्हें फिर से बिजली एवं जेल विभाग सौंपा गया.
कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बैठक: फिर से बिजली एवं जेल विभाग मिलने पर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा "हरियाणा में कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बैठक थी. होली की शुभकामनाएं और बधाई एक दूसरे को दी. इसके साथ ही कुछ बातों पर चर्चा भी हुई. लोगों से जुड़ी कुछ बातों को लेकर चर्चा हुई. मुझे जो बिजली का विभाग मिला है वह मेरे पास पहले भी था और यह वित्त विभाग के बाद दूसरा बड़ा विभाग है."
'24 घंटे उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती':बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा "मई, जून, जुलाई में बिजली लोगों को 24 घंटे उपलब्ध करवाना हमारे लिए बड़ी चुनौती है. वहीं, जेल विभाग की बात है तो प्रदेश में 22 जेल हैं और करीब 25 हजार कैदी हैं. दोनों ही विभाग बहुत बड़े हैं. अब नया मंत्रिमंडल बना था तो नए साथियों को विभाग दिए जाने थे. यह सीएम का विशेषाधिकार है कि वे किसको क्या जिम्मेदारी दें. मुझे जो विभाग मिले हैं मैं उससे खुश हूं. मेरे काम के रिकॉर्ड को देखते हुए यह विभाग फिर से दिए गए हैं."
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा "आने वाले महीने गर्मी के हैं. ऐसे में किसान हों या उद्योग सभी को बिजली पहुंचाना लिए चुनौती होता है. हम इसको लेकर लगातार विभागों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि प्रदेश में बिजली की कोई इतनी बड़ी समस्या नहीं है कि लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़े. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि हमारे विभाग के लोग बिजली की कोई भी समस्या आने वाले दिनों में नहीं होने देंगे."