अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने हार की ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा था. कांग्रेस ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी थी. जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया. इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि जब ये जीत जाते हैं, तब इनको कोई ऐतराज नहीं होता. हमें पहले ही पता था कि जब ये हारेंगे, तो ऐसे ही आरोप लगाएंगे.
अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना:अनिल विज ने कहा कि जब EVM रीलीज होती है. तब सभी पार्टियों के नुमाइंदों को दिखाया जाता है और जब पोलिंग स्टेशन पर स्टार्ट होती है. तब भी सभी पार्टियों के नुमाइंदों को दिखाई जाती है. कुछ वोट भी डाल के दिखाई जाती है, लेकिन इनका सारा सिस्टम फेल हो गया. विज ने कहा कि चुनाव आयोग ने इन्हें सख्त लहजे में कहा है कि इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए. ये देश के प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है.