हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे हरियाणा के 'गब्बर', ईवीएम मिसयूज के आरोपों पर कसा तंज, बोले- फेल हो गया इनका सिस्टम

Anil Vij On Congress: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. दिवाली की कन्फ्यूजन पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

Anil Vij On Congress
Anil Vij On Congress (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने हार की ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा था. कांग्रेस ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी थी. जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया. इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि जब ये जीत जाते हैं, तब इनको कोई ऐतराज नहीं होता. हमें पहले ही पता था कि जब ये हारेंगे, तो ऐसे ही आरोप लगाएंगे.

अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना:अनिल विज ने कहा कि जब EVM रीलीज होती है. तब सभी पार्टियों के नुमाइंदों को दिखाया जाता है और जब पोलिंग स्टेशन पर स्टार्ट होती है. तब भी सभी पार्टियों के नुमाइंदों को दिखाई जाती है. कुछ वोट भी डाल के दिखाई जाती है, लेकिन इनका सारा सिस्टम फेल हो गया. विज ने कहा कि चुनाव आयोग ने इन्हें सख्त लहजे में कहा है कि इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए. ये देश के प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है.

कांग्रेस पर बरसे हरियाणा के 'गब्बर', ईवीएम के आरोपों पर कसा तंज, बोले- फेल हो गया इनका सिस्टम (Etv Bharat)

दिवाली की कन्फ्यूजन पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री? इस बार दिवाली को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है कि दिवाली 31 अक्टूबर को है या एक नवंबर को. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी तरह के भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है. दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मना लो, क्योंकि ये दिवाली विशेष है. इस साल अयोध्या में राम जी का मंदिर बना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन? कांग्रेस ही नहीं, बीजेपी भी ढूंढ़ रही जवाब!

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कांग्रेस को लगाई तगड़ी लताड़, हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज़

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details