चंडीगढ़ : हरियाणा में अक्टूबर के आस-पास विधानसभा चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में चुनाव आयोग हरियाणा समेत 4 राज्यों में चुनाव का ऐलान कर सकता है. ऐसे में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने 17 अगस्त को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
शनिवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक :हरियाणा कैबिनेट की बैठक पहले 17 अगस्त शनिवार को सुबह 11 बजे होनी थी लेकिन बाद में इसका टाइम चेंज करते हुए इसे शनिवार को सुबह 9 बजे के लिए री-शेड्यूल कर दिया गया है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक सचिवालय में सुबह 9 बजे होगी. कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र और कई अन्य अहम मुद्दों पर सरकार फैसला ले सकती है.
कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं :आपको बता दें कि हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को खुश करने की कोशिश में है. इसी के तहत पिछले दिनों किसानों को फसलों पर एमएसपी देने का ऐलान किया गया था, वहीं अग्निवीरों को हरियाणा में नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा भी की गई थी. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा देने के लिए बुधवार को ही अध्यादेश भी जारी किया है जिसके तहत सरकार के सभी विभागों, निगमों, किसी भी प्राधिकरण में लगे कच्चे कर्मचारियों को भी नौकरी की सुरक्षा मिलेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार जनहित में कई और बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकती है.