चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि बैठक में कुल 19 एजेंडे रखे गए. सभी एजेंडों अप्रूव हो गए हैं. सीएम ने बताया कि शहीदों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का निर्णय किया था. जिसके तहत आज 2 सदस्यों को नौकरी देने का फैसला किया है. जिसके तहत काजल कुंडू और मंजू रानी को सरकारी नौकरी दी है.
शहीद परिवार के सदस्यों को नौकरी: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि आज तक कुल 369 नौकरी अनुकंपा के आधार पर दी है. आज ये आंकड़ा 371 पहुंच गया है. पिछली सरकार में 10 साल के कार्यकाल में मात्र 6 शहीदों के परिवारजनों को सरकारी नौकरी दी गई थी. सीएम नायब सैनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर रिक्त पद भरे जाएंगे. हरियाणा सिविल सेवा भत्ता में संशोधन किया गया है.
पेंशनभोगियों को 3 हजार दी जाएगी राशि: सीएम ने बताया कि हरियाणा सिविल सेवा में 10 से बढ़ाकर 20 दिन का भत्ता दिया जाएगा. पेंशन भोगियों में जिसकी पेंशन 3 हजार से कम है. उन्हें अब 3 हजार पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी. किसान यदि बिजली का स्वैछिक लोड बढ़ना चाहते हैं, तो 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 31 दिसंबर 2023 तक बिजली का लोड बढ़ाने के लिए जिन भी किसानों ने आवेदन किया है. उनके लिए भी पोर्टल खोला जाएगा.
एसोसिएट्स professors को अप्लाई करने के लिए आयु में 5 साल की रियायत दी गई है. सिरसा में पवित्र स्थल गुरुद्वारा चिल्ला साहिब जहां पर मेला चल रहा है. उस भूमि को फ्री ऑफ कॉस्ट देने का फैसला किया है. ये 77 कनाल 7 मरला भूमि है.
पंचकूला में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक: 29 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक है. इसमें के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा. इसमे 3 हजार डेलीगेट्स आएंगे. 6 जून को आदर्श आचार संहिता हटी. सीएम ने कहा कि समाधान शिविरों के अंदर लगभग 20 हजार के करीब समस्या आयी हैं. उसमें से लगभग 6 हजार समस्याओं का समाधान किया गया है. जो बची हैं. उनका भी समाधान कर दिया जाएगा. 30 जून तक सारी समस्याएं निपट जाएंगी.
दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हमें बीजेपी से गठबंधन करने पर नुकसान हुआ है. इस बयान पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि ये सवाल तो अभय चौटाला से पूछिए कि दुष्यंत को नुकसान हुआ है या फायदा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा अपने सहयोगी दल के साथ मिलकर काम करती है. अगर कोई एनडीए को छोड़कर जाता है, तो उनकी अपनी मंशा है.
'आरोपियों पर लेंगे सख्त एक्शन': दुष्यंत चौटाला ने दावा किया था कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है. इसपर नायब सैनी ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि वो अपने विधायकों को इकट्ठा कर लें. कानून व्यवस्था पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे. हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीजेपी आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें- 29 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे मंथन - Amit Shah Haryana visit
ये भी पढ़ें- जेजेपी का राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान, लेकिन रखी ये शर्त - JJP Conditional Support To Congress