हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनावी साल में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक, मीटिंग में लिए जा सकते हैं ये फैसले - cabinet decisions

Haryana Cabinet Meeting: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Haryana Cabinet Meeting
हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 10:04 AM IST

चंडीगढ़: चुनावी साल में आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे हरियाणा सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में 15 से अधिक एजेंडे हैं, जिन पर चर्चा होनी है. कैबिनेट मीटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हरियाणा कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं ये फैसले: हरियाणा कैबिनेट बैठक में हिसार स्थिति राजकीय पशुधन फार्म की जमीन पर बैठे लोगों को मालिकाना हक देने का फैसला लिया जा सकता है. इनमें ढंदूर गांव, पीरावली, झारी (चिकनवास) और बाबरान (बस्ती और डिग्गी ताल) की 1873 कनाल से अधिक जमीन पर रिहायशी प्लॉटों का अधिकार दिया जाएगा.

इन मुद्दों पर चर्चा संभव: इसके अलावा हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में नूंह जिले की ग्राम पंचायत हसनपुर की 19 एकड़ से ज्यादा भूमि भारतीय गोवंश रक्षण-संवर्धन, नई दिल्ली को 1000 पशुओं की गौशाला और गौशाला के लिए चारा उगाने के लिए 20 वर्ष पर पट्टे पर दिए जाने का भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा के पंजाब नेशनल बैंक से 500 करोड़ रुपए के टर्म लोन लेने के लिए राज्य सरकार की ओर दिए गारंटी देने के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं, कैबिनेट मीटिंग में गांव सातरोड खुर्द की 2998.20 और वर्ग मीटर भूमि छात्रावास या धर्मशाला निर्माण के के लिए भगवान वाल्मीकि अंबेडकर शिक्षा समिति हिसार को देने का भी फैसला भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:हाई पावर परचेज कमेटी में 2352 करोड़ की खरीद को मंजूरी, केएमपी लिंक तक बनेगी एलिवेटिड रोड

ये भी पढ़ें:करनाल में भव्य तरीके से आयोजित होगा 'लखपति दीदी महासम्मेलन', जोर शोर से चल रही PM के लाइव संबोधन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details