भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं, 12वीं, गुरुकुल और विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सभी विद्यालयों के मुखियाओं को सूचित किया गया है कि वो बिना विलंब शुल्क सहित 3 दिसंबर तक आवेदन करना सुनिश्चित करें.
10वीं-12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी: उन्होंने बताया कि 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 4 से 9 दिसंबर तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 10 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगिन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है.