हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, पंजीकरण करते वक्त इन बातों रखें ध्यान

10th And 12th Examinations: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

10th And 12th Examinations:
10th And 12th Examinations: (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 9:36 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं, 12वीं, गुरुकुल और विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सभी विद्यालयों के मुखियाओं को सूचित किया गया है कि वो बिना विलंब शुल्क सहित 3 दिसंबर तक आवेदन करना सुनिश्चित करें.

10वीं-12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी: उन्होंने बताया कि 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 4 से 9 दिसंबर तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 10 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगिन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है.

विद्यार्थी इन बातों का रखें ध्यान: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकॉर्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें. यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे. परीक्षा आरम्भ होने पर फोटो/हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में HTET परीक्षा स्थगित, हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, जानिए क्या रही वजह ?

ये भी पढ़ें- नए साल में शुरू होगी हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें! लाइसेंस का रास्ता साफ, सभी 44 आपत्तियां हटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details