पंचकूला :हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. रेप केस की गवाह ने आज खुद मीडिया के सामने आकर पंचकूला में प्रेस कांफ्रेंस की और कई सनसनीखेज खुलासे किए.
रेप केस की गवाह ने की प्रेस कांफ्रेंस :हिमाचल प्रदेश के कसौली में दर्ज किए गए रेप केस की पीड़िता ने जिस लड़की को पूरे केस में गवाह बनाया है. आज उसने पंचकूला में प्रेस कांफ्रेंस की और पूरे मामले में अहम खुलासा किया. रेप पीड़िता की सहेली ने बताया कि वो कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी. ना तो वो मोहनलाल बडौली से मिली थी और ना ही वो उन्हें जानती है.
"रेप होता तो चिल्लाती" :गवाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उसे तो बाद में पता चला कि उसे रेप केस में गवाह बनाया गया है. जबकि रेप तो हुआ ही नहीं. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता ने ये सबकुछ पैसों के लिए किया है. साथ ही रेप पीड़िता के बॉस को चेयरमैनशिप की टिकट भी मिलेगी. रेप पीड़िता की सहेली ने बोलते हुए कहा कि अगर इतने बड़े होटल में रेप होता तो क्या वो चिल्लाती नहीं. इतने बड़े होटल में कोई तो सुनता. किसी ने क्यों नहीं सुना, अगर रेप हुआ है तो.