हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो गई है. अब सदन की कार्यवाही गुरूवार सुबह 11 बजे शुरू होगी.
हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण लागू, CET पास करने वालों को बड़ी सौगात, विधानसभा में उठा "गब्बर" की जान को ख़तरे का मुद्दा - HARYANA ASSEMBLY SESSION
Published : Nov 13, 2024, 10:34 AM IST
|Updated : Nov 13, 2024, 6:38 PM IST
चंडीगढ़: आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है. ये सत्र तीन दिन का होगा. इस सत्र में हरियाणा सरकार कई विधेक पेश कर सकती है. दूसरी तरफ कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन में बैठी है. हरियाणा कांग्रेस अब तक सदन के नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि पराली पर डबल जुर्माने का मामला, धान का MSP 3100 रुपए प्रति क्विंटल और DAP खाद की कमी का मुद्दा विपक्ष जोर-शोर से विधानसभा में उठाएगा और सत्र में हंगामा होने के आसार हैं.
LIVE FEED
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही गुरूवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर फैसला दिया था, उसे हमारी कैबिनेट ने पास करने का काम पहले ही कर दिया था. सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण का वो फैसला आज से लागू हो जाएगा.
किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है - आदित्य चौटाला
आदित्य चौटाला ने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया है. आदित्य चौटाला ने कहा कि मंडियों में किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. मंडियों में नमी चेक करने वाली मशीनों में गड़बड़ी पाई गई है. सरकार और विभागों में तालमेल नहीं है. किसानों को लूटा जा रहा है. किसानों के साथ साज़िश हो रही है. किसानों को परेशान किया जा रहा है. प्रदेश में किसानों को DAP की कमी का सामना करना पड़ रहा है. किसान खाद के लिए लाइन में लगे हुए हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है.
बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरियां - पवन खरखौदा
भाजपा विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया, उसे पूरा किया है. भाजपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है. सरकार ने 10 सालों में गरीबों के लिए काम किया है. प्रदेश में बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है. बीजेपी ने व्यवस्था में सुधार करने का काम किया है.
किसानों को मुआवजा नहीं मिला है - आफताब अहमद
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सदन में बोलते हुए कहा कि अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. हरियाणा की पहचान हरियाणा की क्षमता से है. किसानों के लिए काम करने की नीयत साफ होनी चाहिए. किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए. आफताब अहमद ने कहा कि जल भराव से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में किसान DAP के लिए परेशान हैं. दूषित पानी से लोगों को नुकसान हुआ है. मेवात में सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया. शिक्षा के लिए सरकार ने कोई कार्य नहीं किया. मेवात में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर घटा है. स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में नूंह पीछे है. मेडिकल कॉलेज को रेफरल अस्पताल बना दिया गया है. प्रदेश में लगातार नशा बढ़ता जा रहा है. सरकार केवल वादे कर रही है.
किसानों के हितों की रक्षा की गई है - सावित्री जिंदल
सदन में हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने बोलते हुए कहा कि हर वर्ग के विकास को प्राथमिकता दी गई है. किसानों के हितों की रक्षा की गई है. युवाओं, किसानों और महिलाओं को फायदा मिल रहा है. देश में कई योजनाओं पर काम चल रहा है. हमारा कर्तव्य सरकार का सहयोग देना है.
सरकार डिवाइड एंड रूल का काम कर रही है - गीता भुक्कल
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सदन में बोलते हुए कहा कि प्रदेश महंगाई ,बेरोज़गारी और महिलाओं के खिलाफ अपराध में एक नम्बर पर है. हम हरियाणा की तरक्की और विकास के लिए नम्बर एक बनाने के लिए विपक्ष के तौर पर सहयोग करेंगे. सरकार ने संकल्प पत्र में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये देने की बात की लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में इसकी चर्चा तक नहीं है. HKRN में लगें युवाओं की नौकरी सुनिश्चित करने की बात की जा रही है लेकिन उनको पक्की नौकरी क्यों नही मिल रही है. बीजेपी की सरकार ने हरियाणा में स्कूल बंद करने का काम किया है. कॉलेज में एडमिशन जब होते हैं तो सीट खाली रह जाती है. गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा में बीपीएल श्रेणी में लोगों की संख्या बढ़ रही हैं. साथ ही उन्होंने SC के वर्गीकरण पर कहा कि सरकार डिवाइड एंड रूल का काम कर रही है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने गीता भुक्कल के वक्तव्य का विरोध किया है. कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस ने DSC को उनका हक नहीं दिया. कांग्रेस का प्रदेश में कोई नेता नहीं है और इनके हाई कमान के नेता बताएं वो DSC का विरोध करते हैं या समर्थन करते हैं. कृष्ण बेदी के इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेस विधायकों ने एतराज़ किया. हुड्डा ने कहा कि सदन में क्या बोलना चाहिए लेकिन क्या नहीं बोलना चाहिए इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए. इसके बाद कृष्ण बेदी और गीता भुक्कल के बीच तीख़ी नोंक-झोंक देखने को मिली.
महाराष्ट्र चुनाव के बाद चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष - अशोक अरोड़ा
नेता प्रतिपक्ष का चुनाव न होने के सवाल पर थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. पार्टी अभी बाकी राज्यों के कामकाज में उलझी है. महाराष्ट्र चुनाव के बाद यहां भी नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जाएगा. कर्नाटक में भी भाजपा ने चुनाव के कई महीनों बाद नेता प्रतिपक्ष चुना था. ये कोई बड़ी बात नहीं है. खुद के नाम की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और किसी भी जिम्मेदारी के लिए पार्टी हाई कमान फैसला करती है. इसके अलावा अशोक अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष बनें. पार्टी हाई कमान इस बारे में विचार कर रही है. महाराष्ट्र चुनाव के बाद हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जाएगा.
कांग्रेस में कोई कलह नहीं - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार लोगों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर रही है. राज्य के नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर कोई अंदरूनी कलह नहीं है.
अनिल विज के आरोप गंभीर - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान ने कहा कि वर्तमान सरकार के मंत्री और गब्बर के नाम से जाने वाले अनिल विज की खून की साजिश बेहद गंभीर विषय है. अनिल विज ने अधिकारियों पर भी साजिश का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये गंभीर विषय है.
अनिल विज के आरोपों पर नायब सिंह सैनी बयान दें - कांग्रेस विधायक
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने अनिल विज के बयान का हवाला दिया. अशोक अरोड़ा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा था कि चुनाव के दौरान उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सदन में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है. विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि अशोक अरोड़ा इस संबंध में अपनी बात लिखकर दें.
नायब सिंह सैनी ने सदन में प्रस्ताव रखा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में प्रस्ताव रखा कि सोमवार को हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सदन में प्रस्ताव रखा था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हर बार जब भी सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू हो तो दोपहर 2 बजे शुरू हो. सदन में ध्वनि मत से प्रस्ताव पास कर दिया गया.
लंच के बाद फिर शुरु हुई शीतकालीन सत्र की कार्यवाही
लंच के बाद फिर से हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जा रही है. एक-एक कर सभी विधायक अपनी बात रख रहे हैं. हर एक विधायक को अपनी बात रखने के लिए चार मिनट का समय दिया गया है.
शीतकालीन सत्र की कार्यवाही एक घंटे तक स्थगित
लंच ब्रेक के लिए शीतकालीन सत्र की कार्यवाही एक घंटे तक स्थगित कर दी गई है. राज्यपाल के अभिभाषण पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने जो दावा किया वो पूरा नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने हाई कमान को बोल दिया है. आखिरी फैसला हाई कमान करेगा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी बिना नेता विपक्ष के सदन चला था.
CET पास करने वालों के हरियाणा सरकार का तोहफा
अभिभाषण में गवर्नर ने कहा कि CET पास को अगर नौकरी नहीं मिली, तो हरियाणा सरकार 2 साल तक उसे 9 हजार रुपए महीना देगी
शीतकालीन सत्र की कार्यवाही जारी
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है. कार्यवाही शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा
जल्द बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया भवन
हरियाणा की नई विधानसभा जल्द बनेगी. दरअसल भवन को लेकर रास्ता साफ हो गया है. विधानसभा की ज़मीन को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से मंजूरी दे दी गई है. चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनेगा.
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें
- आज हरियाणा में युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए नए मौके मिल रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर रही है। पिछले ओलंपिक में कुल 6 पदक भारत को मिले थे, जिसमें से चार पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किए थे। वही पैरा ओलंपिक में देश को 19 पदक मिले जिसमें से आठ पदक हरियाणा के खिलाड़ियों के थे।
- हर जिलों में ओलंपिक के हिसाब से खेल नर्सरियां बनाई जा रही हैं। खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है। स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की पेंशन में बढ़ोतरी की है। हिंदी आंदोलन के पीड़ितों की पेंशन भी बढ़ाई गई है।
- भीमराव अंबेडकर का मानना था कि किसी भी समाज की प्रगति निचले समाज की तरक्की पर निर्भर करती है। मेरी सरकार की योजनाओं ने गरीबों और पिछड़ों को सामाजिक न्याय देकर के जीवन को बदल दिया है। मेरी सरकार ने दलित के आरक्षण में बदलाव किया है।
- मेरी सरकार में ₹500 का गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू की है। इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। अब तक 1,92,000 उपभोक्ताओं में आवेदन किया है। क्रीमी लेयर को बढ़ाकर 8 लख रुपए किया गया है।
- मेरी सरकार ने विभिन्न विभागों का कल्याण करने के लिए 8 बोर्ड का गठन किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मेरी सरकार ने बहुत काम किया है। प्रदेश में विभिन्न आय का वर्गीकरण कर बहुत कम कीमत पर बीमा सुविधा शुरू की गई है।
- मेरी सरकार ने किडनी रोग के लिए फ्री में डायलिसिस सेवा शुरू की घोषणा की है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की सीटें बढ़कर 3500 किया जाएगा। राष्ट्रीय और राज्य मार्गों के ऊपर ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए इज आफ डूइंग को शुरू किया।
- हरियाणा सरकार की उपलब्धियां के चलते निवेश को लेकर देश में सबसे आगे हरियाणा पहुंच गया है। महेंद्रगढ़ में इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किया जाएगा। पूरे प्रदेश में 10 आधुनिक औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे, हरियाणा के सभी जिलों में अलग-अलग हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।
सदन में राज्यपाल का अभिभाषण
सदन में राज्यपाल का अभिभाषण की मुख्य बातें
- मुझे विश्वास है विधायक के तौर पर सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारी का सही निर्वहन करेंगे. सदन में 40 सदस्य पहली बार जीतकर आए हैं. मैं स्वागत करता हूं. इस बार विधानसभा में 13 महिलाएं जीतकर आई हैं. हरियाणा में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जागरूक मतदाताओं और अधिकारियों - कर्मचारियों को बधाई देता हूं.
- इन चुनाव में मेरी सरकार को ऐतिहासिक और निर्णायक बहुमत मिला है. जो जनता की सरकार में पुरजोर निष्ठा को दिखाता है. मेरी सरकार ने सर्व समावेशी विकास करवाया है. मेरी सरकार का जनादेश इस बात का परिणाम है कि जनता ने सरकार की नीतियों को पसंद किया और चुनाव में उसे पर मुहर लगाई.
- हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है किसी भी पार्टी की सरकार तीसरी बार बनी है. मेरी सरकार ने 10 साल में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की मकसद से काम किया था. यह इस बात का परिणाम है कि जनता चाहती है कि हरियाणा के विकास का काम नॉन स्टॉप चला रहे.
- 10 साल के अंदर प्रदेश में परिवारवाद और क्षेत्रवाद की सोच से बाहर निकाला है. सरकार का मकसद पंडित दीन दयाल का अंत्योदय है. एक हरियाणा, एक हरियाणवी का मूल मंत्र हमारे काम में झलक रहा है. युवाओं को रोजगार मिले, उद्योगों को बढ़ावा मिले, आम आदमी को सुविधा मिले यह सरकार का मुख्य मकसद है.
- सरकार चाहती है कोई भी अपने आप को उपेक्षित ना समझे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम करते हुए मेरी सरकार में सभी को समान अवसर दिए
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण जारी है. राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हर क्षेत्र में समान विकास किया है. सरकार गरीब, युवा, महिलाओं के साथ है. किसानों के लिए सरकार बेहतरीन काम कर रही है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत की जा रही है.
सरकार इन बिलों को सत्र के दौरान कराएगी पास
सरकार इन बिलों को सत्र के दौरान कराएगी पास
- हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चिता ) विधेयक
- हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधक) संशोधन विधेयक
- हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास व विनियमन ( संशोधन) विधेयक
- हरियाणा नगर निगम ( संशोधन) के दो विधेयक
- हरियाणा ग्राम शामलात भूमि ( विनियमन ) संशोधन विधेयक
- हरियाणा पंचायती राज ( संशोधन) विधेयक
चंडीगढ़ में बीजेपी विधाय़क दल की बैठक
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत की जाएगी.