हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Assembly session : हरियाणा के विधानसभा सत्र में होगा संग्राम, नेता प्रतिपक्ष के बगैर सरकार को घेरेगा विपक्ष - HARYANA ASSEMBLY SESSION

Haryana Assembly session : हरियाणा में 13 नवंबर से विधानसभा का सत्र है. विपक्ष खाद, पराली समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा.

Haryana Assembly session Start from November 13 Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा के विधानसभा सत्र में होगा संग्राम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 11:06 PM IST

Haryana Assembly session :हरियाणा में विधानसभा सत्र की 13 नवंबर से शुरुआत हो रही है. इस बार हरियाणा में विधानसभा का सत्र 3 दिन का होगा. इधर विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के बगैर ही हरियाणा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर डाली है.

हरियाणा में 3 दिन का सत्र :हरियाणा में 13 नवंबर से विधानसभा सत्र का घमासान शुरू हो जाएगा. सत्र के लिए 13 नवंबर, 14 नवंबर और 18 नवंबर की तारीख तय की गई है. सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उस पर चर्चा की जाएगी. वहीं सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि तीन दिवसीय सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश कर सकती है. हालांकि विपक्ष सत्र के कम समय को लेकर अपनी नाराजगी जता चुका है. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि सत्र की अवधि कम है. सत्र की समयावधि बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विधायक सदन में अपनी बात रखना चाहते हैं. इसलिए हमने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सभी को बोलने का मौका मिले

सत्र में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं :हरियाणा के विधानसभा सत्र में दिलचस्प बात ये भी रहेगी कि इस सत्र में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं रहेगा क्योंकि कांग्रेस का आलाकमान अब तक हरियाणा के लिए नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाया है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के बगैर ही विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह चुके हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही हरियाणा का नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा, वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता चुके हैं. हालांकि इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अगर अपना नेता नहीं चुन पा रही है तो पता चलता है कि इनकी कितनी खराब हालत हो गई है.

इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष :भले ही हरियाणा कांग्रेस अब तक सदन के नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई हो लेकिन उसने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. हुड्डा पहले ही कह चुके हैं कि सदन में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पराली पर डबल जुर्माने का मामला, धान की 3100 रुपए प्रति क्विंटल MSP और DAP खाद की कमी का मुद्दा विपक्ष जोर-शोर से विधानसभा में उठाएगा और सत्र में संग्राम होने के आसार है.

विधायकों के लिए ट्रेनिंग सेशन :11 नवंबर को चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें विधानसभा के सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी गई थी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्पीकर हरविंदर कल्याण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा मौजूद थे. इसके अलावा आज हरियाणा के विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग सेशन का भी आयोजन किया गया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"

ये भी पढ़ें :हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा में बुलेट राजा का बजा "बाजा"!, पुलिस ने काट डाला हजारों रुपए का भारी-भरकम चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details