हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र, रघुवीर सिंह कादियान को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

Haryana Assembly session date : हरियाणा में विधानसभा सत्र की तारीख फाइनल हो चुकी है. रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

Haryana Assembly session date Update Raghuvir Singh Kadian protem speaker Haryana CM Nayab Singh saini
हरियाणा में 25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2024, 6:21 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में नई सरकार के गठन और मंत्रालयों के बंटवारे के बाद अब हरियाणा विधानसभा सत्र की तारीख भी आ चुकी है. वहीं नई सरकार बनने के बाद पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर का नाम भी सामने आ चुका है.

25 अक्टूबर को होगा विधानसभा का सत्र :हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र 25 अक्टूबर को होगा. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने सूचना भी जारी कर दी है. वहीं विधानसभा में सबसे सीनियर कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. विधानसभा सत्र की शुरुआत में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहले उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे. फिर रघुवीर सिंह कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.

रघुवीर सिंह कादियान को जानिए :रघुवीर सिंह कादियान पहले भी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. इससे पहले भी उन्हें साल 2014 और 2019 में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था. रधुवीर कादियान साल 1987 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वे लगातार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनते आ रहे हैं. वे 2006 से लेकर 2009 तक विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

दिवाली के बाद शीतकालीन सत्र :फिलहाल एक ही दिन का सत्र होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सरकार दिवाली के बाद तीन से चार दिन का शीतकालीन सत्र बुला सकती है. इस दौरान कई अहम बिल भी विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं. इनमें सेवानिवृति तक नौकरी की गारंटी विधेयक भी पेश हो सकता है.

रघुवीर सिंह कादियान को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर (Etv Bharat)

स्पीकर, डिप्टी स्पीकर भी चुने जाएंगे :विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी चुने जाएंगे. हरियाणा के सियासी गलियारों में चर्चा है कि बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण में से किसी एक को हरियाणा विधानसभा का नया स्पीकर बनाया जा सकता है. वहीं सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम और जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा में से किसी एक को डिप्टी स्पीकर भी बनाया जा सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :नायब सैनी सरकार पर 3 दिन में ही आई आफत, मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

ये भी पढ़ें :हरियाणा के 'गब्बर' को फिर से आया गुस्सा, अधिकारियों को लगाई फटकार, बस अड्डा इंचार्ज को कर डाला सस्पेंड

ये भी पढ़ें :हरियाणा में अफसरों पर फूटा मंत्री का गुस्सा, राव नरबीर बोले - भ्रष्टाचार कर पैसा खाया तो जाना होगा जेल, दिवाली तक का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details