चंडीगढ़ :हरियाणा में नई सरकार के गठन और मंत्रालयों के बंटवारे के बाद अब हरियाणा विधानसभा सत्र की तारीख भी आ चुकी है. वहीं नई सरकार बनने के बाद पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर का नाम भी सामने आ चुका है.
25 अक्टूबर को होगा विधानसभा का सत्र :हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र 25 अक्टूबर को होगा. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने सूचना भी जारी कर दी है. वहीं विधानसभा में सबसे सीनियर कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. विधानसभा सत्र की शुरुआत में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहले उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे. फिर रघुवीर सिंह कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.
रघुवीर सिंह कादियान को जानिए :रघुवीर सिंह कादियान पहले भी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. इससे पहले भी उन्हें साल 2014 और 2019 में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था. रधुवीर कादियान साल 1987 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वे लगातार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनते आ रहे हैं. वे 2006 से लेकर 2009 तक विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
दिवाली के बाद शीतकालीन सत्र :फिलहाल एक ही दिन का सत्र होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सरकार दिवाली के बाद तीन से चार दिन का शीतकालीन सत्र बुला सकती है. इस दौरान कई अहम बिल भी विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं. इनमें सेवानिवृति तक नौकरी की गारंटी विधेयक भी पेश हो सकता है.